मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक्शन, देवघर के अंचल अधिकारी अनिल कुमार निलंबित
Sahibganj News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने देवघर के अंचल अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निलंबित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर उपायुक्त के द्वारा दिए गए मंतव्य के आलोक में यह निर्णय लिया गया।
अंचलाधिकारी पर राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतने, देवघर अंचल में पिछले एक साल में किए गए राजस्व संबंधी कार्यों की जांच समिति को सहयोग नहीं करने, बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनाधिकृत रूप से अपने कार्यालय एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप हैं।
0 Response to "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक्शन, देवघर के अंचल अधिकारी अनिल कुमार निलंबित"
Post a Comment