बरहेट प्रखंड संकुल की एक दिवसीय बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय
Sahibganj News : बरहेट प्रखंड परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में एक दिवसीय बैठक, चयनित संकुलो के शिक्षकों के साथ आयो जित की गई।
जहां प्रखंड के चयनित संकुलो में बरहेट, भोगनाडिह, लोगाय संकुल के शिक्षकगण मौजुद रहे, वहीं सभी शिक्षकों से शिक्षा पदाधिकारी ने बातचीत किया एवं आगे किसे कार्य करना है इस विषय पर दिशा -निर्देश दिए गए।
इस बैठक में बीपीओ श्री राजेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस बैठक के तहत सभी शिक्षकों को जानकरी दी जा रही है कि विधालयों को आगे कैसे बढ़ाएं, साथ ही कोरोना के बाद स्कूल फिर से कैसे अपनी गति पकड़ें।
शिक्षकों को यह भी कहा गया की इसके तहत शिशु गणना, एमडीएम राशि, किताब वितरण, सिलेबस कैलेंडर वितरण, डीजी स्कूल एप के तहत 1 से 8 , और 9 से 12वीं तक के बच्चे - बच्चियों को इंस्टॉल करा कर ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताना। साथ ही डिजिटल फैसिलिटेशन रिमोट लर्निंग पर चर्चा किया गया।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. अहमद हसन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश्वरी प्रसाद सिन्हा, पीरामल फाउंडेशन के अमन घोष के साथ ही सभी सीआरपी, बीआरपी और संकुल से आये हुए शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।
0 Response to "बरहेट प्रखंड संकुल की एक दिवसीय बैठक संपन्न, लिए गए कई निर्णय"
Post a Comment