साहिबगंज महाविद्यालय के भू - विज्ञान के प्रधान सहायक बनें होपन मरांडी
साहिबगंज : महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने वरीयता के आधार पर होपन मरांडी को महाविद्यालय का प्रधान सहायक बनाया है। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार, शिक्षककर्मी व छात्र - छात्राओं द्वारा पुष्पमाला पहना कर प्रधान सहायक का कार्यालय में स्वागत किया गया।
प्राचार्य ने महाविद्यालय के कर्मियों में वरीयता के आधार पर श्री मरांडी को प्रधान सहायक बनाया है। प्राचार्य डॉ.विनोद कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे महाविद्यालय के पूर्व गरिमा को बरकरार रखेंगे व छात्रों की समस्या के प्रति संवेदनशील रहेंगे, ससमय विवि या महाविद्यालय की सूचना को छात्रों तक पहुंचाएंगे।
बता दें कि होपन मरांडी ने सन 1979 में भू - विज्ञान विभाग में अपना योगदान दिया था। सन 2000 में चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में उनकी प्रोन्नति हुई थी, और अब उन्हें प्रधान सहायक बनाया गया है। मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन ने जिस विश्वास से ये जिम्मेदारी मुझे सौंपी है,
उसपर 100 प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। छात्रों व शिक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण के विकास में पूरा सहयोग करूंगा। अपनी शुभकामनाएं देने वालों में डॉ. रणजीत कुमार सिंह, डॉ धुर्व ज्योति कुमार सिंह, डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. अनिल कुमार, प्रो. मरियम हेंब्रम, प्रो. सैमी मरांडी तिग्गा , प्रो. पदरिनाथ नाथ हांसदा, प्रो. प्रकाश रंजन आदि प्रमुख थे।
वहीं महाविद्यालय के कर्मीगण अमरजीत कुमार, मोहित सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर, आशीष कुमार पासवान, मनोज सिंह, सतेंद्र कुमार शर्मा, रोशन कुमार, अशफाक, भादो मुर्मू , दिनेश कुमार, गौतम हरि, सुभाष मालतो, छात्र लक्षण मुर्मू , रंजन, छोटे लाल, मिस्सी, जितेंद्र , आेमल मंडल आदि उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय के भू - विज्ञान के प्रधान सहायक बनें होपन मरांडी"
Post a Comment