पराक्रम दिवस पर साहिबगंज कॉलेज में एक दिवसीय विचार गोष्ठी आयोजन
Sahibganj News : महाविद्यालय एनएसएस इकाई 4 एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वें जयन्ती व जन्मदिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीएड भवन में किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। नेता जी ने भारत को आजादी दिलाने हेतु तत्कालीन भारतीय सिविल सेवा जैसे प्रतिष्ठित पद से भी इस्तीफा दे दिया था।
उनके देश सेवा के जज्बे से भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के युवाओं को प्रेरणा मिलती है। वहीं मौके पर प्रो. नितिन कुमार घोष ने बताया कि युवाओं में नेतृत्व शैली के साथ स्वदेश प्रेम की भावना होनी चाहिए। वहीं श्री हिंमाशु शेखर गुहा ने
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म व उनके जीवन के रोचक तथ्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रो. ध्रुव ज्योति सिंह ने बताया कि नेताजी का सपना था कि स्वतंत्र भारत के युवा संपूर्ण विश्व में अपना परचम लहराएं तथा वे समाज तथा देश की उन्नति में सहायक हो। इसके लिए एनएसएस और एनसीसी के छात्र बहुत ही कर्त्तव्यनिष्ठा से अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।
मौके पर एनसीसी की अमीषा व आकाश तथा एनएसएस स्वयंसेवक अमन कुमार होली ने अपने- अपने विचारों को रखा, एवं नेताजी के आजाद हिंद फौज के निर्माण, उनके अपने जीवन के नेतृत्व क्षमता व स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एनसीसी तथा एनएसएस के बहुत सारे छात्र- छात्राओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में पांच आंवला व अमरूद के पेड़ लगाकर नेताजी कि देश को स्वतंत्र कराने में की गई अतुलनीय भूमिका के लिए उन्हें याद किया गया, और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में दर्जनों छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. डेविड यादव व शिक्षकोत्तर कर्मचारी अमित कुमार, उज्जल, परमानंद, कुणाल, करण उपस्थित थे। साथ ही एनसीसी के शंकर कुमार यादव, अंगद कुमार यादव, प्रिंस कुमार यादव, अनिकेत पांडे, अभय कुमार गुप्ता, धीरज कुमार चौधरी,
अमलेश कुमार यादव, पवन कुमार यादव, प्रेम कुमार यादव, सचिन कुमार दास, आशीष रजक, करिश्मा कुमारी, जुली कुमारी, रूचि कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, नरगिस खातून, संजू कुमारी, शक्ति कुमारी, प्रीति कुमारी, अलका कुमारी आदि उपस्थित रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "पराक्रम दिवस पर साहिबगंज कॉलेज में एक दिवसीय विचार गोष्ठी आयोजन"
Post a Comment