इस बार परेड में नहीं दिखेगी NCC और स्काउट गाइड की टुकड़ी
कोरोना का साया इस पर गणतंत्र दिवस के उत्सव पर भी रहेगा। इस बार मोरहाबादी में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स भी शामिल नहीं होंगे। इसके साथ ही NCCब्वॉयज, NCC गर्ल्स, स्काउट गाइड की टुकड़ी भी परेड में शामिल नहीं होगी।
इस बार परेड में इसमें CISF,CRPF,SSB,JAP, जिला पुलिस बल, NDRF और फायर ब्रिगेड के जवान शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रभात फेरी और सांस्कृतिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है। इस बार सिर्फ परेड और झांकियों के प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "इस बार परेड में नहीं दिखेगी NCC और स्काउट गाइड की टुकड़ी"
Post a Comment