2019 में 92 एवं 2020 में 65 लोगों ने सड़क दुर्घटना में गंवाईं अपनी जान
2019 में 92 लोगों ने एवं 2020 में 65 लोगों ने सड़क दुर्घटना में गंवाईं अपनी जान, इसीलिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का शुभारंभ
साहिबगंज : आज से आगामी माह के 17/02/2021 तक जिले में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 तक जिला में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा की जिले में वर्ष 2019 में कुल 126 सड़क दुर्घटनाओं में 92 लोगों ने अपनी जामें गवाँई थीं, तथा 85 लोग घायल भी हुए थे। वहीं वर्ष 2020 में कुल 94 सड़क दुर्घटनाओ में 65 लोगों ने अपनी जामें गवाँई तथा 48 लोग घायल हुए। इसलिए आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है एवं वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने के साथ- साथ सड़क नियम के बारे में भी जानने की ज़रूरत है।
सड़क दुर्घटना में शिकार हुए लोगों के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि प्रत्येक वर्ष जिले के इतने सारे लोगों ने अपनी जान गवाँई। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओ में कमी आई है, पंरन्तु अभी भी लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है एवं इसी उद्देश्य से सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
जिसमें जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को सड़क नियम से अवगत कराया जाएगा। साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी जिलेवासियों को सड़क के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी आम नागरिकों व वाहन चालकों से यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने, शतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "2019 में 92 एवं 2020 में 65 लोगों ने सड़क दुर्घटना में गंवाईं अपनी जान"
Post a Comment