ओबीसी जिला अध्यक्ष ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु दिया 5100 का दान
साहिबगंज : अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संचय अभियान के तहत आज उधवा के कारोबारी व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनजंय मंडल ने संघ के विभाग प्रचारक विगेद्र जी की उपस्थिति में 5100 रुपया राम मन्दिर ट्रस्ट को चंदा स्वरूप दान दिया।
इससे पूर्व विभाग प्रचारक ने संघ व अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं का सामुहिक बैठक लिया। जहां उन्होंने कहा की हमें अपने आराध्य प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण कार्य मे अपनी सहभागिता निभाने का अवसर मिल रहा है यही स्वभाग्य की बात है। हमारे सैकड़ों वर्षों का सपना पूरा हो रहा है।सभी कार्यकर्ता समर्पित भाव से राम के काज पर लग जाएं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद से ओम प्रकाश आर्य, कालीचरण मंडल, गोपी साह, संघ से वेद प्रकाश आर्य,सोम मंडल, भाजपा से धनंजय मंडल,प्रताप राय, ललन राय,सुनील प्रमाणिक, विजय मंडल,हिरामन पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "ओबीसी जिला अध्यक्ष ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु दिया 5100 का दान"
Post a Comment