सड़क सुरक्षा को लेकर पेट्रोल पम्प स्वामी एवं सभी वाहन डीलरों के साथ हुई बैठक
साहिबगंज : जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से जिला परिवहन कार्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 तक मनाये जाने के लिए सभी पेट्रोल पम्प स्वामी एवं सभी वाहन डीलरों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में सभी पेट्रोल पंप स्वामियों को "नो हेलमेट - नो फ्यूल" "नो सीट बेल्ट - नो फ्यूल" के बारे में बताया गया। साथ ही पेट्रोल पंप पर CCTV के निगरानी में वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल विक्रय करने का निर्देश दिया गया, एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह हेतु फ्लेक्स बैनर लगाने इत्यादि पर भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान लोगों के बीच जागरूकता फैलाने, तथा उनमें सतर्कता बढ़ाने goodsamritan को पुरस्कृत करने आदि पर भी चर्चा हुई।
बैठक में रोड सेफ्टी सेल के अधिकारी राम कैलाश पंडित, प्रेम प्रकाश वर्मा, गयत्री शोरूम के मैनेजर, हिम्मत सिंहका ब्रदर्स मैनेजर, योगेश मोटर्स बरहरवा मैनेजर, कृष्णा ऑटोमोबाइल्स मैनेजर, भारतीय फ्यूल लोहंडा ऑनर, माँ ऑटोमोबाइल्स ऑनर आदि उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "सड़क सुरक्षा को लेकर पेट्रोल पम्प स्वामी एवं सभी वाहन डीलरों के साथ हुई बैठक"
Post a Comment