झारखंड की पंचायतों के लिए आया राशी, केंद्र ने दि 422 करोड़


Jharkhand : केंद्र सरकार से ग्रामीण विकास के लिए 15वें वित्त की दूसरी किस्त की राशि झारखंड को दी है. फरवरी के पहले सप्ताह में केंद्र से 422 करोड़ रुपये राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज को आवंटित किये गये हैं. अब ग्रामीण विकास विभाग एक-दो दिनों में पंचायतों (त्रिस्तरीय) को पैसा भेज देगा.

झारखंड की पंचायतों के लिए आया राशी, केंद्र ने दि 422 करोड़

गौरतलब है कि फिलहाल राज्य में पंचायती व्यवस्था भंग हो चुकी है. उसकी जगह पर त्रिस्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया है. जिला परिषद, पंचायत समिति और पंचायती राज व्यवस्था में शामिल जनप्रतिनिधियों को कार्यकारी समिति के प्रधान और सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.

ऐसे में अब पंचायती राज विभाग के आदेश पर पंचायत प्रतिनिधि कार्यकारी समिति के प्रधान के तौर पर जाने जायेंगे. 15वें वित्त के पैसे के उपयोग में भी अब जिला परिषद प्रमुख, पंचायत समिति औऱ मुखिया के बजाए कार्यकारी समिति के प्रमुख के तौर पर ही उनका पदनाम उपयोग में लाया जायेगा.

इसके लिए संबंधित प्रमुख पदधारियों का डिजिटल सिग्नेचर तो पूर्व की तरह ही रहेगा पर उनका पदनाम अब बदल दिया गया है. ग्राम पंचायतों के साथ-साथ जिला परिषदों को भी लाभ 15 वें वित्त की पहली किस्त का पैसा पिछले साल जून-जुलाई में केंद्र से मिला था.


जुलाई में पंचायतों को ये पैसे जारी हुए थे. टाइड औऱ अनटाइड फंड के तौर पर उन्हें तकरीबन 632 करोड़ जारी किये गये थे. इस पैसे के मिली राशि को ग्राम पंचायतों के अलावे पंचायत समिति और जिला परिषद को भी भेजा गया.

इससे पूर्व 14 वें वित्त आयोग के अनुदान में मिलनेवाली पूरी रकम ग्राम-पंचायत को जाती थी. 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा को वित्तीय वर्ष 2020-21 से देशभर में लागू किया गया. पूर्व में जिला परिषद और पंचायत समितियों के पास वित्त आयोग की राशि नहीं मिलने के कारण विकास मद की राशि की कमी रहती थी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "झारखंड की पंचायतों के लिए आया राशी, केंद्र ने दि 422 करोड़"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel