श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महादेव गंज मैं अंतिम दिन किया गया हवन पूजा
Sahibganj News : 01 फरवरी 2021 से महादेवगंज पुस्तकालय के पीछे 8 दिवसीय जनहित क्लब महादेव गंज के द्वारा किया गया. श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया इस यज्ञ में कथा वाचक के रूप में श्री धनंजय वैष्णव जी महाराज के द्वारा 8 दिनों तक कथा के रूप में भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओ एवं चरित्रों का विस्तृत रूप से वर्णन किया गया.
इस कथा में पपुज्य संत सत्य प्रकाश जी महाराज कुप्पा घाट भागलपुर से भी उपस्थित हो कर श्रोताओ को सत्संग की महत्ता एवं कई प्रकार के सामाजिक सुधारात्मक कथा श्रवण कराई गई, श्री शिव शंकर दस महाराज शोभनपुर मठिया साहेबगंज रामचरित्र, रामनाम का रसपान कराकर अपने श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिए,
कथा के बीच बीच मे श्री लाल बाबा शोभनपुरभट्ठा भी उपस्थित हो कर श्रोताओं को आशीर्वचन दिए। इस कथा में अनेकों कलाकार मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, कृष्णा जी, पप्पू जी, बहन गौरी, संजय यादव, सीताराम यादव,
विश्वनाथ यादव, आदि ने अपनी मंडली के साथ कथा को रोचक बनाने के कार्य किया इस कथा में विशेष अतिथि के रूप में श्री अभयानंद अभिषेक शास्त्री जी महाराज जो वृन्दावन से संबंध रखते है के द्वारा भी श्रोताओं को संक्षिप्त में कथा का रसपान कराई गई।.
इस कथा में मुख्य भूमिका जनहित कलम महादेव गंज के अध्यक्ष माखन लाल यादव, सचिव संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनुराग राहुल, उपाध्यक्ष बलराम कुमार मंडल, सुनील कुमार यादव, श्रीकांत कुमार साह, मनोज कुमार मंडल, अनिल कुमार सिंह, पिंटू कुमार, कुंदन कुमार मंडल, सुधाकर यादव, राजा राम , संतोष यादव ,एवं ग्रामीणों का बहुत बहुत सहयोग रहा कथा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग रहा.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महादेव गंज मैं अंतिम दिन किया गया हवन पूजा"
Post a Comment