सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं के छात्राओं को मिलेगी 1550 रुपये
Jharkhand : झारखंड के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्राओं को सरकार के तरफ से आर्थिक रूप से मदद के तोर पर 1550 रूपये दिए जायेंगे. पर इसके लिए छात्राओं को वार्षिक या बोर्ड परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफल होना होगा. यह राशी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से दिया जाएगा.
आपको बता दें विभाग ने पोशाक, किताब और कॉपी मद में 54 करोड़ रुपये जारी कर किए हैं. जल्द ही यह राशि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को मिलेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी ने इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी किया है.
इस योजना के अनुसार हर छात्रा पोशाक मद में 600 रुपये, किताब मद में 750 रुपये तथा कॉपी मद में 200 रुपये यानी कुल 1,550 रुपये दिए जायेंगे. शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को किताबें ख़रीदने की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में मिलेगा.
माध्यमिक निदेशक ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा नौ से बारह की छात्राओं के निबंधन का ब्योरा मंगा कर यह लाभ देने को कहा है. साथ ही पूर्व के वर्षों में यू डायस में नामांकित छात्राओं व वास्तविक लाभुकों की संख्या में अंतर को देखते हुए यह आदेश दिया है.
0 Response to "सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं के छात्राओं को मिलेगी 1550 रुपये"
Post a Comment