जिला प्रशासन एवं एनसीसी महाविद्यालय के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आज


Awareness program today by District Administration and NCC College

Sahibganj News : अतुल्य भारत गंगा योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों के  एक दल का आगमन साहिबगंज में आज होने वाला है। जिसमें 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के कमांडिंग ऑफिसर(c o) तथा अन्य सैनिक बटालियन के जवान  उपस्थित रहेंगे।

जिला प्रशासन एवं एनसीसी महाविद्यालय के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आज

इस कार्क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग (Sahibganj District Administration Support) व एनसीसी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम (Awareness program under joint auspices of NCC College) आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि आज 1:00 बजे साक्षरता मोड़ (Sahibganj Literacy turn) पर भूतपूर्व सैनिक 36 झारखंड एनसीसी के कमांडिंग ऑफीसर (Ex-servicemen commanding officer of 36 Jharkhand NCC) को  अतुल्य भारत गंगा योजना के तहत स्वागत किया जाएगा।

जिला प्रशासन एवं साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के एनसीसी (District Administration and NCC of Sahibganj College Sahibganj) के द्वारा स्वागत के तत्पश्चात मुक्तेश्वर धाम घाट पर जागरूकता रैली के साथ - साथ स्वच्छता के लिए सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जिला प्रशासन एवं एनसीसी महाविद्यालय के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel