मारवाड़ी युवा मंच द्वारा श्यामा जी के पाठ का हुआ आयोजन
Sahibganj News : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चौक बाजार स्थित बड़ी धर्मशाला में सोमवार की देर शाम श्यामा जी के पाठ का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने भाग लिया। श्यामा जी की पूजा - अर्चना के बाद पाठ का आयोजन भी किया गया।
पुरोहित महेंद्र पंडित द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई। श्यामा जी का पाठ तकरीबन 4:30 घंटा तक चली। सभी महिलाओं ने ध्यान मग्न होकर श्यामा जी के पाठ का आनंद लिया।
इस मौके पर जगदीश नर्सरिया, आलोक भरतिया, सुनीता चिरानिया, ज्योति नर्सरिया, पिंकी तमाकूवाला, कंचन भगत, शीला शर्मा, संगीता शर्मा, श्वेता चौधरी, सारिका सहित अन्य भक्त मौजूद थीं।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मारवाड़ी युवा मंच द्वारा श्यामा जी के पाठ का हुआ आयोजन"
Post a Comment