बाइक चालकों को फूल माला पहनाकर यातायात नियमों का पाठ सिखाया
Sahibganj News : बरहेट प्रखंड ब्लड डोनेशन सोसायटी (साहिबगंज), इंडियन यूथ सोसायटी व बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार के साथ पुलिस बल के द्वरा "सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा" के जागरूकता अभियान के तहत फूल माला पहनाकर बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढाया गया।
सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के दौरान बरहेट थाना प्रभारी श्री गौरव कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें। यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है। विदित हो कि पुरे जिले भर मे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा जागरुकता के दौरान रविवार को रक्सी मोड़ से पुरे बरहेट बाजार होते हुए माइक प्रचार व स्लोगन के साथ ब्लड डोनेशन सोसायटी व इंडियन यूथ सोसायटी के सदस्यों ने लाउडस्पीकर के जरिए नारा लगा कर लोगों से अपील किया।
जहां मौके पर ब्लड डोनेशन सोसायटी व इंडियन यूथ सोसायटी के अध्यक्ष के साथ कार्यकारणी सदस्य एवं बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजुद थे।
0 Response to "बाइक चालकों को फूल माला पहनाकर यातायात नियमों का पाठ सिखाया"
Post a Comment