22 फ़रवरी से दी जाएगी फाइलेरिया की दवा : उपायुक्त
Filaria Drug To Be Given From 22 February : Deputy Commissioner
इस क्रम में उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित समीक्षा करते हुए हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रखण्डवार फर्स्ट फेज में बचे हुए सहिया, सेविका के बारे में जानकारी ली जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया।
इसी संबंध में उपायुक्त ने 4 नए ओपीडी केबिन व्यवस्थित तरीके से बनाने का निर्देश दिया जिसमें ओपीडी के बाहर डॉक्टर का नाम एवं स्पेशलाइजेशन लिखे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सदर हॉस्पिटल में डे वाइज डॉक्टर की उपस्थिति से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में उन्होंने जिले के 6 पी.टी.जी. स्वास्थ्य उपकेंद्र में 6 एएनएम की प्रतिनियुक्ति पीटीजी स्वास्थ्य उप केंद्र में करने का निर्देश दिया, तथा सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार को टेलीमेडिसिन की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन
उपयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 22 फरवरी से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कुछ दिनों तक बूथ स्तर पर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी एवं अगले कुछ दिनों तक गांव स्तर तथा जिला स्तर पर घर- घर जाकर फाइलेरिया की दवा दी जाएगी।
उन्होंने आम जनों से आह्वाहन करते हुए की फाइलेरिया एक घातक रोग है जिससे बचाव के लिए डब्लूएचओ, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कदम उठाये जा रहे हैं, तथा दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। अतः 22 फरवरी को बूथ पर जाएं एवं फाइलेरिया की दवा अवश्य लें।
कैसे होता है फाइलेरिया ? कैसे बचा जा सकता है?
कौन खा सकते हैं यह दवा ?
उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से ग्रसित रोग के लोगों को यह दवा नहीं देनी चाहिए। दवा को खाली पेट नहीं खाना चाहिए।
बचाव के उपाय
बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर पर सरसों अथवा नीम का तेल लगाकर सोएं। सोते समय ऐसे वस्त्रों का प्रयोग करें जिससे शरीर का अधिकांश भाग ढका हो।
0 Response to "22 फ़रवरी से दी जाएगी फाइलेरिया की दवा : उपायुक्त"
Post a Comment