22 फ़रवरी से दी जाएगी फाइलेरिया की दवा : उपायुक्त


Filaria Drug To Be Given From 22 February : Deputy Commissioner

Sahibganj News : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपयुक्त ने 15 फरवरी 2021 से कालाजार उन्मूलन हेतु शुरू हुए कीटनाशक छिड़काव की समीक्षा की तथा अभी तक छिड़काव की रही प्रगति की जानकारी ली।

22 फ़रवरी से दी जाएगी फाइलेरिया की दवा : उपायुक्त

इस क्रम में उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित समीक्षा करते हुए हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रखण्डवार फर्स्ट फेज में बचे हुए सहिया, सेविका के बारे में जानकारी ली जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया।

बैठक में उपायुक्त ने एन०एच०एम कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए राज्य सरकार की तरफ से आए हुए दिशा-निर्देश की जानकारी ली। इसके अलावे उन्होंने ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम की जानकारी भी ली। साथ ही जिले के सारे सी.एच.सी. में लेबर रूम की साफ- सफाई एवं उनकी व्यवस्था के बारे में जाना।

इसके अलावा रोड एक्सीडेंट में मारे गए लोगों और अस्पताल में भर्ती  मरीजों की जानकारी ली, जिसमें ब्रॉड डेथ के बारे में जाना, एवं रोड एक्सीडेंट से आए मरीजों का ससमय उपचार कराने का निर्देश दिया।


बैठक के दौरान पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों  के भुगतान संबंधी जानकारी और बचे हुए भुगतान को जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। इस दैरान उन्हीने सदर हॉस्पिटल साहिबगंज में लगे सीसीटीवी की जानकारी ली एवं खराब पड़े सीसीटीवी को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही उन्होंने सदर हॉस्पिटल साहिबगंज में सिक्योरिटी संबंधित जानकारी ली एवं वहाँ कार्यरत सेक्युरिटी गार्ड के बारे में जाना तथा सदर हॉस्पिटल साहिबगंज में रैंप एवं ओपीडी की जानकारी भी ली।


बैठक में उन्होंने जिले के 6 पी.टी.जी. स्वास्थ्य उपकेंद्र में 6 एएनएम की प्रतिनियुक्ति पीटीजी स्वास्थ्य उप केंद्र में करने का निर्देश दिया, तथा सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार को टेलीमेडिसिन की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।


मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन

उपयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 22 फरवरी से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा। जिसमें कुछ दिनों तक बूथ स्तर पर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी एवं अगले कुछ दिनों तक गांव स्तर तथा जिला स्तर पर घर- घर जाकर फाइलेरिया की दवा दी जाएगी।

उन्होंने आम जनों से आह्वाहन करते हुए की  फाइलेरिया एक घातक रोग है जिससे बचाव के लिए डब्लूएचओ, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कदम उठाये जा रहे हैं, तथा दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। अतः 22 फरवरी को बूथ पर जाएं एवं फाइलेरिया की दवा अवश्य लें।


कैसे होता है फाइलेरिया ? कैसे बचा जा सकता है?

इससे संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के काटने से मनुष्य के शरीर में पहुंचता है। ऐसे मच्छर घरों के आसपास नाली, गड्ढों व घर के अंदर रुके हुए पानी में पनपते हैं, तथा इनके काटने से यह घातक रोग होता है।


ठंड लगने के साथ ही तेज बुखार होना, हाथ-पैर की नसों का फूलना, दर्द होना, जांघ में गिल्टी उभर आना, हाथ - पैर में सूजन आदि इस रोग के लक्षण हैं। इस रोग के लिए डाईइथाइल कार्बामाजिन व एल्वेंडाजोल दवा फाइलेरिया के लिए रामबाण होने के साथ ही सुरक्षित भी है।


कौन खा सकते हैं यह दवा ?

उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से ग्रसित रोग के लोगों को यह दवा नहीं देनी चाहिए। दवा को खाली पेट नहीं खाना चाहिए।


बचाव के उपाय

बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। शरीर पर सरसों अथवा नीम का तेल लगाकर सोएं। सोते समय ऐसे वस्त्रों का प्रयोग करें जिससे शरीर का अधिकांश भाग ढका हो।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

Related News

0 Response to "22 फ़रवरी से दी जाएगी फाइलेरिया की दवा : उपायुक्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel