झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो : झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिशन
Journalist Protection Law Should Be Applicable In Jharkhand Too : Jharkhand Journalist Association
Sahibganj News : झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन साहिबगंज के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार ठाकुर के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को जिला उपायुक्त रामनिवास यादव को छत्तीसगढ़ व उड़ीसा सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने हेतु झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर पंकज वर्मा (जिलामहासचिव), आलोक कुमार (प्रखंड अध्यक्ष साहिबगंज) अमित चौधरी (कोषाध्यक्ष), जिला मीडिया प्रभारी रंजय पासवान,अजित कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, विक्की कुमार,नवीन कुमार, अमन कुमार वर्मा, पप्पू पंडित, सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।
बता दें कि उपरोक्त सभी मांगों के संबंध में एक शिष्टमंडल पूर्व उपायुक्त को भी एक ज्ञापन संजय कुमार धीरज के नेतृत्व में सौंपा गया था।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "झारखंड में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो : झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिशन"
Post a Comment