संध्या देवी बनी "भारतीय वैश्य महासभा" महिला प्रकोष्ठ की साहिबगंज जिला सचिव
Sandhya Devi becomes Sahibganj District Secretary of "Bhartiya Vaishya Mahasabha" Women's Cell
Sahibganj News : गुल्ली भट्टा की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता संध्या देवी भारतीय वैश्य महासभा, महिला प्रकोष्ठ की साहिबगंज जिला सचिव मनोनीत की गयीं हैं. भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रुक्मणी प्रसाद साव ने जिला अध्यक्षा मनीषा महावर के माध्यम से मनोनयन/नियुक्ति पत्र प्रेषित किया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रुक्मणी प्रसाद साव, प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ ज्योति प्रसाद एवं साहिबगंज जिला अध्यक्षा मनीषा महावर एवं महासचिव उषा गुप्ता ने उन्हें बधाई दिया है.
इधर भारतीय वैश्य महासभा महिला प्रकोष्ठ साहिबगंज का जिला सचिव बनाए जाने पर संध्या देवी को भारतीय वैश्य महासभा साहिबगंज के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता,
युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज मंडल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार गुप्ता, बबीता महावर, गुड्डी खुड़ानिया, कंचन देवी, तारा देवी, दीनानाथ गुप्ता, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, बबीता देवी, पुतूल देवी, रिंकू, खुशबू सहित कई लोगों ने बधाई दिया है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "संध्या देवी बनी "भारतीय वैश्य महासभा" महिला प्रकोष्ठ की साहिबगंज जिला सचिव"
Post a Comment