NSUI ने साहिबगंज में सुरू की राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम "नौकरी दो या डिग्री वापस लो"
NSUI Launched National-Level Campaign in Sahibganj
"Job Do Ya Degree Wapas Lo"
Sahibganj News : साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के मुख्य गेट पर सोमवार को NSUI साहिबगंज जिला अध्यक्ष तनवीर राजा (District President Tanveer Raja) के नेतृत्व में NSUI प्रदेश महासचिव सैफ अलाम (State General Secretary Saif Alam) की उपस्थिति में NSUI की राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम नौकरी दो या डिग्री वापस लो का लॉन्च कर NSUI की टोल फ्री नंबर : 7290800850 पर मिस कॉल करवा अभियान शुरू किया.
साथ ही साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के नवनियुक्त प्राचार्य (Newly Appointed Principal Sahibganj College) को NSUI कि ओर से अंगवस्त्र, बुके और माला पहना शुभकामनाएं दी गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में NSUI प्रदेश महासचिव सैफ अलाम उपस्थित थे.
सैफ अलाम ने कहा कि सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान 12 करोड़ भारतीयों ने अप्रैल में अपनी नौकरियां खो दी जिसमें फ्रेशर्स (पिछले साल ही नौकरी पाने वाले छात्र) शामिल थे डिग्री पाने के बाद छात्र विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए परीक्षा (SSC CGL, रेलवे भर्तियां, UGC NET, ect.) के फॉर्म भरते हैं लेकिन परीक्षा की तारीखें नियमित नहीं रहती.
फिर परिणाम नहीं आता और फिर घोटाले हो जाते हैं और युवाओं का भविष्य लटका रह जाता हैं प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा क्या हुआ केंद्र सरकार छात्र युवाओं के साथ ठगी कर रही है. तनवीर राजा ने कहा कि NSUI ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नौकरी दो या डिग्री वापस लो अभियान शुरू किया है.
जिसे आज साहिबगंज जिला में लॉन्च किया गया जल्द ही पूरे जिला में नगर, प्रखण्ड कॉलेज इकाई में इसको लॉन्च कर NSUI की टोल फ्री नंबर +917290800850 में मिस कॉल करवा कर इस मुहिम से जोड़ा जाएगा ताकि केंद्र में बैठी गोंगी आंधी सरकार को होश आए.
मौके पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एकलाख नदीम, युवा इंटक अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, NSUI जिला उपाध्यक्ष अविनाश ओझा, साहिबगंज कॉलेज अध्यक्ष मुन्ना अंसारी, राजमहल प्रखंड अध्यक्ष मुजीबउर रहमान, पतना प्रखण्ड अध्यक्ष लालू शेख, बड़हरवा प्रखण्ड अध्यक्ष सकील अहमद, तोफाइल शेख, युनिवर्सिटी सचिव लाल बाबू, कॉलेज महासचिव नसरुद्दीन अंसारी, साहिबगंज प्रखंड उपाध्यक्ष विशाल कुमार, महासचिव अमित रॉय, सूरज गुप्ता, असलम, इशक अन्य उपस्थित थे.
0 Response to "NSUI ने साहिबगंज में सुरू की राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम "नौकरी दो या डिग्री वापस लो""
Post a Comment