किसान कानून बिल को हर हाल में वापस लेना होगा : अनिल ओझा
Farmers law bill has to be withdrawn under any circumstances
Sahibganj News : स्थानीय निरीक्षण भवन में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस (INTUK) की बैठक मोहम्मद शमिम की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अनिल ओझा और कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष नीरज आनंद उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से राजमहल प्रखंड (Sahibganj Rajmahal Block) और नगर कमिटी का गठन किया गया, तथा सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत (Appointed officers are garlanded and welcomed) किया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान कानून बिल को हर हाल में वापस लेना होगा। क्योंकि यह कानून किसान और मजदूरों के खिलाफ़ है, और केंद्र सरकार का पूंजीपतियों के साथ मिल कर इस देश को लूटने की साज़िश है।
बैठक के उपरांत सैकडों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं (Number of workers present) के साथ विवेकानंद चौक (Vivekananda Chowk) से नया बाजार मोड़ तक विशाल मोटरसाइकिल रैली (Huge motorcycle rally) का आयोजन भी किया गया।
सभा के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड के हर पंचायत तक किसानों और मजदूरों तक यह बात पहुंचानी होगी कि यह कानून किसानों और मजदूरों के खिलाफ है, और सरकार द्वारा पूंजीपतियों के साथ मिल कर भूख का व्यापार नहीं करने दिया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद शमीम को प्रखंड अध्यक्ष, रतन सेन गुप्ता को नगर अध्यक्ष बनाया गया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "किसान कानून बिल को हर हाल में वापस लेना होगा : अनिल ओझा"
Post a Comment