राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाला जायेगा जनजागरण एवं शोभा यात्रा
Sahibganj News : प्रभु श्री राम का मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है। लाखों बलिदानों के बाद प्रभु अपने वनवास से राजमहल की ओर लौट चलें हैं। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस अभियान की समाप्ति माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के दिन यानी मंगलवार को अपराह्न एक बजे रानी सती मंदिर (Rani Sati Temple), मां बायसी स्थान (Maa Baisi Sthan Sahibganj) में संभावित है।
इस बारे में संपर्क विभाग के राजीव कुमार ने बताया कि अभियान में कोई हिंदू घर छूटे नहीं, कोई हमारा सनातन प्रेमी छूटे नहीं। इसको लेकर जन-जागरण एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। प्रसाद ग्रहण के उपरांत इस शोभायात्रा में मातृशक्ति और सभी सनातन प्रेमी शामिल होंगे।
इसी क्रम में श्री राम मंदिर निर्माण के निमित्त धन संग्रह अभियान हरिपुर मुहल्ले में बस्ती प्रमुख अमित कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। इस धन संग्रह अभियान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य रंजीत कुमार ठाकुर, गंगा समग्र के सुबोध कुमार राउत, प्रवीण कुमार, प्रमोद तांती, पतंजलि के कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाला जायेगा जनजागरण एवं शोभा यात्रा"
Post a Comment