नये एसडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण, आपराधिक गतिविधियों पर रखेंगे नजर


Godda : जिले के महागामा के नए तेजतर्रार छठे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ (SDPO) शिव शंकर तिवारी ने पदभार ग्रहण किया है। आपको बता दें कि एसएस तिवारी 1989 बेच के सब इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्रमोशन 2019 में मिला था।

नये एसडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण, आपराधिक गतिविधियों पर रखेंगे नजर

एसएस तिवारी बिहार के आरा जिला के रहने वाले हैं। नए एसडीपीओ (SDPO) एसएस तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा - हम एंटी करप्शन ब्यूरो रांची (Anti Corruption Bureau Ranchi) में भी अपना सेवा दे चुके हैं।

तेजतर्रार एसडीपीओ (SDPO) के पद पर कार्यरत शिव शंकर प्रसाद तिवारी पूर्व में मेहरमा थाने में इंस्पेक्टर (Inspector in Meharma police station) के पद पर भी अपना योगदान दे चुके हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त एसडीपीओ कामेश्वर सिंह से पदभार लिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नवपदस्थापित एसडीपीओ (SDPO) ने कहा कि पुलिस का मेन काम है अपराध व अपराधी पर नियंत्रण करना। विधि व्यवस्था का समाधान व आम जनता का समाधान करना।

अपराध व उग्रवाद नियंत्रण की दिशा में वे बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगे। वैसे महागामा अनुमंडल (Mahagama Subdivision) की बात की जाए तो क्षेत्र में कई तरीके के अवैध कारोबार होते हैं। जैसे कोयला और बालू तस्करी बड़े पैमाने पर होती है।

अब यह देखना होगा कि नए एसडीपीओ (SDPO) शिव शंकर तिवारी अवैध कारोबार पर किस तरीके से नकेल कसते (How to crack down on illegal business) हैं। इस पर उन्होंने कहा कि  आपराधिक गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी।

अपराध पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता (To curb crime is our first priority) होगी और कानून को हाथ में लेने वालों की खैर नहीं (No good to those who take law in their hands) रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : प्रिंस यादव

0 Response to "नये एसडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण, आपराधिक गतिविधियों पर रखेंगे नजर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel