Big Breaking : समर्पण निधि में रामलला को अब तक मिले 2100 करोड रुपए
Ramlala gets Rs 2100 crores till date in surrender fund
Ayodhya : निधि समर्पण अभियान का आज आखिरी दिन था । परन्तु कल शाम तक रामलला के खातों में इक्कीस सौ करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
ज्ञात हो कि पूर्णिमा के दिन यानी शनिवार को निधि समर्पण अभियान (Fund surrender campaign) का आखिरी दिन था। लेकिन कल शाम तक रामलला के खातों में 21 सौ करोड़ रुपए से अधिक (More than 21 hundred crores rupees) की राशि प्राप्त हुई है।
बता दें कि पूरे देश में राम भक्तों ने उत्सुकता और उत्साह (Eagerness and enthusiasm) के साथ रामलला के मंदिर निर्माण (Temple construction of Ramlala) के लिए निधि राशि का समर्पण (Surrender of funds) किया।
अब विदेशों में बसे राम भक्तों (Ram devotees settled abroad) से भी निधि समर्पण लेने की योजना बनाई जा रही है। इसपर ट्रस्ट की अगली बैठक में विचार किया जाएगा। ताकि विदेश में बैठे राम भक्त रामलला के मंदिर निर्माण में सहयोग कर सकें।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "Big Breaking : समर्पण निधि में रामलला को अब तक मिले 2100 करोड रुपए"
Post a Comment