मणिपुर (इम्फाल) पुलिस का छापा : अपहृत सकुशल बरामद
Sahibganj News : पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से अपहृत नज़ीर खान पिता अब्दुल मालिक को बड़हरवा थाना पुलिस, एवं मणिपुर (इंफाल) पुलिस के संयुक्त प्रयास से बड़हरवा थाना क्षेत्र के कन्हाईडांगा में मंगलवार की देर शाम छपेमारी कर उसे बरामद कर लिया है।
छापेमारी दल का नेतृत्व मुख्य रूप से बड़हरवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार एवं इंफाल थाना के एएसआई फारुख शेख कर रहे रहे थे। इसके अतिरिक्त छापेमारी दल में दोनों थानों के सशस्त्र बल के दर्जन भर से अधिक जवान शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार बड़हरवा थाना व इंफाल थाना ने संयुक्त रुप से मोबाइल लोकेशन के आधार पर कन्हाईडांगा में छापेमारी कर आलम शेख के घर से नाजिर खान को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस के आने की सूचना मिलने ही अपहृत को वहीं छोड़कर अपहरणकर्ता वहां से फरार हो गए।
इंफाल थाना के एएसआई फारुख शेख ने बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा पिछले दिनों, 30 लाख रुपए रामनगर एसबीआई शाखा के खाते में ट्रांसफर करने का दबाव बना रही थी।
पैसा नहीं देने पर नज़ीर खान को गोली मार देने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस की तत्परता से नज़ीर खान को सकुशल बरामद कर लिया गया है। फिलहाल अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मणिपुर (इम्फाल) पुलिस का छापा : अपहृत सकुशल बरामद"
Post a Comment