कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा लेना अनुचित - सुधीर कुमार 'पप्पू'


Taking offline exam in Corona era is unfair

Jamshedpur : कोरोना ने फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य सरकार ने 1 मार्च से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. दूसरी ओर कुछ स्कूल प्रबंधन ऑफलाइन परीक्षा लेने की जिद (Insistence on taking school management offline exam) कर रहे हैं.

कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा लेना अनुचित - सुधीर कुमार 'पप्पू'

उनके खिलाफ उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. उक्त बातें  अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर कही है. उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या फिर से शहर में बढ़ने लगी (The number of Corona patients is again increasing in the city) है.

कोरोना काल में पिछले 10 महीनों से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी. अब स्कूल खोलने की घोषणा राज्य सरकार ने एक मार्च से कर दी है. ज्ञात हो कि वैसे ही स्कूलों में पढ़ाई नहीं हुई है, क्योंकि कोरोना के डर से स्कूल बंद करने का आदेश खुद राज्य सरकार ने दी थी.
 
उनकी मांग है कि स्कूल प्रबंधन जिस प्रकार ऑनलाइन कक्षाएं चलाई है. उसी प्रकार ऑनलाइन परीक्षा भी लें। छात्रों को परीक्षा के नाम पर भीड़ इकट्ठा करना खतरे से खाली नहीं होगा. इसीलिए ऑफलाइन परीक्षा लेना अनुचित है, यह स्कूल प्रबंधन की मनमानी कही जाएगी.

 
उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि वे हस्तक्षेप करें और ऑफलाइन परीक्षा की बात करने वाले स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करें. अगर स्कूली बच्चों से कोरोना फैलेगी तो जिला प्रशासन को संभाल पाना मुश्किल हो जाएगा, इसीलिए स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षा नहीं होनी चाहिए.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "कोरोना काल में ऑफलाइन परीक्षा लेना अनुचित - सुधीर कुमार 'पप्पू'"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel