पारा शिक्षकों को मिली खुशखबरी, BRP-CRP के लिए भी अच्छी खबर


Jharkhand : मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने 65 हजार पारा शिक्षकों बीआरपी-सीआरपी और कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए सरकार की तिजोरी खोल दी है. राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 65 हजार शिक्षकों व कर्मियों का पांच लाख रुपये तक का बीमा होगा.

पारा शिक्षकों को मिली खुशखबरी, BRP-CRP के लिए भी अच्छी खबर

साथ ही उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गठित कल्याण कोष सोसाइटी (Kalyan Kosh Society) की पहली आमसभा की बैठक में इसपर आगे कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था (Quality Education System in the Jharkhand) स्थापित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. अनुबंध शिक्षाकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी हमारी सरकार गंभीर है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण कोष नीति के तहत पारा शिक्षकों, केजीवीवी, बीआरपी-सीआरपी (KGV, BRP-CRP) कर्मियों के कार्यकाल के दौरान सामान्य मृत्यु होने पर उनके आश्रित को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने के लिए उनका बीमा कराया जाएगा.

उन्होंने बीमा हेतु निविदा प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश (Instructions for preparing tender offer for insurance) भी दिए है. ग्रुप इंश्योरेंस एक्सीडेंटल बीमा योजना (Group Insurance Accidental Insurance Scheme) के तहत भी पांच लाख तक का लाभ अधिकतम 80 रुपए प्रति व्यक्ति वार्षिक प्रीमियम राशि पर दिए जाने पर लागू होगा.

बैठक में शिक्षा सचिव राहुल शर्मा ने जानकारी दी कि इस नीति के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने तथा स्थायी रूप से दिव्यांगता पर पांच लाख रुपए राशि की बीमा तथा अस्थायी दिव्यांगता की स्थिति में दो लाख 50 हजार तक की राशि का कवरेज दिए जाने का प्रविधान किया गया है.

 मुख्यमंत्री ने इसके लिए भी निविदा प्रकाशित कर दर निर्धारण के पश्चात राशि उपलब्धता के आधार पर निर्णय लिए जाने का निर्देश दिया. पारा शिक्षकों व कर्मियों को बेटे-बेटियों की उच्च शिक्षा तथा बेटी की पढ़ाई के लिए ऋण देने की भी जानकारी दी गई.


बैठक में उपस्थित मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने पहले आवेदन करने वाले को भी प्राथमिकता दिए जाने का निर्देश दिए. वहीं, मुख्यमंत्री ने आवेदनों का निष्पादन तीव्र गति से करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण कर उस के माध्यम से आवेदन प्राप्त करते हुए मामले के निष्पादन को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का प्रविधान करने काे कहा (For speedy execution of applications, by constructing online portal and receiving applications through it, said to make provision to complete the execution of the case within 15 days.).

पारा शिक्षकों, बीआरपी-सीआरपी तथा कस्तूरबा स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मियों के परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का भी लाभ मिलेगा. इसके तहत परिवार के सभी सदस्यों को चयनित अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज हो सकेगा.


पारा शिक्षकाें एवं अन्य कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री असाध्य रोग सहायता योजना का भी लाभ दिया जाएगा. इसके तहत लीवर, किडनी, कैंसर आदि बीमारी की स्थिति में उनके परिवारों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज राज्य व राज्य से बाहर के सूचीबद्ध अस्पतालों में हो सकेगा.

उच्च शिक्षा के लिए ऋण

पांच वर्ष की सेवा पर : अधिकतम 25 हजार (24 माह में समान किस्त में होगी वसूली) पांच वर्ष से अधिक तथा 10 वर्ष तक की सेवा पर : 50 हजार (48 माह में समान किस्त में होगी वसूली) 10 वर्ष से अधिक तथा 15 वर्ष तक की सेवा पर : 75 हजार (60 माह में समान किस्त में होगी वसूली) 15 वर्ष से अधिक सेवा पर : एक लाख (60 माह में समान किस्त में होगी वसूली).

सेवािनवृत्ति लाभ के रूप में पारा शिक्षकों व अन्य को बीमा पर खर्च राशि को हटाकर उनके अंशदान के रूप में जमा कुल राशि ब्याज सहित दी जाएगी. बैठक में पारा शिक्षकों ने मृत्यु व सेवानिवृति की स्थिति में न्यूनतम पांच लाख एवं इसमें प्रतिवर्ष 10 फीसद की वृद्धि की मांग की.


साथ ही बेटे एवं बेटियों की उच्च शिक्षा तथा बेटी की शादी के लिए न्यूनतम तीन लाख रुपये ब्याज रहित ऋण, ईपीएफ से जोड़ने तथा सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की मांग रखी. वहीं, BRP-CRP संघ ने कल्याण कोष में राज्य सरकार की ओर से 10 करोड़ की बजाए 100 करोड़ रुपये एकमुश्त फंड देने की मांग की.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार को पारा शिक्षकों की चिंता है. उनकी सभी समस्याएं दूर की जाएंगी. उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ, चिकित्सा सुविधा, ब्याज रहित लोन आदि सभी सुविधाओं पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में पारा शिक्षकों, BRP-CRP तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मियों के कल्याण कोष को लेकर आमसभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसे पहले, आमसभा की इस पहली बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा तैयार प्रस्ताव रखा गया. इसपर पारा शिक्षकों तथा बीआरपी-सीआरपी ने कुछ संशोधन करने की मांग उठाई.


पारा शिक्षकों के स्थायीकरण को लेकर बैठक शीघ्र

मुख्यमंत्री ने सारी बातें नोट करने के बाद इनकी मांगों पर विचार करने के लिए प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश देते हुए शीघ्र ही अगली बैठक बुलाकर निर्णय लेने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षकों के स्थायीकरण तथा वेतनमान पर निर्णय लेने के लिए भी शीघ्र बैठक बुलाने का आश्वासन दिया.

बैठक में पारा शिक्षकों ने मृत्यु व सेवानिवृति की स्थिति में न्यूनतम पांच लाख एवं इसमें प्रतिवर्ष 10 फीसद की वृद्धि की मांग की. कल्याण कोष को लेकर पहली बैठक में पारा शिक्षकों को सेवानिवृत्ति लाभ, ब्याज रहित लोन, चिकित्सा सुविधा पर चर्चा हुई.

सीएम ने कहा पारा शिक्षकों, BRP-CRP की सभी मांगों पर अगली बैठक में विचार करेंगे। इस बैठक में पारा शिक्षकाें के बेटे एवं बेटियों की उच्च शिक्षा तथा बेटी की शादी के लिए न्यूनतम तीन लाख रुपये ब्याज रहित ऋण, ईपीएफ से जोड़ने तथा सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की मांग रखी.


झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने पारा शिक्षकों एवं अन्य की सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम से एक लाख रुपये का बीमा तथा दुर्घटना बीमा के लिए ग्रुप इंश्योरेंस का प्रस्ताव रखा था.

बीआरपी-सीआरपी ने इसका विरोध करते हुए कल्याण कोष से राशि देने की मांग रखी. प्रस्ताव में पूर्ण दिव्यांगता पर तीन लाख व आंशिक दिव्यांगता पर दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही गई थी. इसे पांच लाख रुपये करने की मांग उठी.


बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, शिक्षा सचिव राहुल शर्मा, वित्त सचिव हिमानी पांडेय, राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, बीआरपी-सीआरपी महासंघ के पंकज शुक्ला, अमर खत्री आदि शामिल थे.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "पारा शिक्षकों को मिली खुशखबरी, BRP-CRP के लिए भी अच्छी खबर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel