रेडक्रॉस सोसायटी का गठन समाजसेवा के लिए : उपायुक्त


Sahibganj News : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रबंध समिति के पुनर्गठन पर चर्चा हुई। इस दौरान मैनेजिंग कमेटी के मेंबर्स को चुना गया एवं सर्वसम्मति से सदस्यों की नियुक्ति की गई।

रेडक्रॉस सोसायटी का गठन समाजसेवा के लिए : उपायुक्त

जिसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव के रूप में डॉ. विजय को सर्वसम्मिति से सहमति  प्राप्त हुई। बैठक के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा पूर्व के 12 वर्षों में किए गए कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि वर्ष 2019 में स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया था।

जिसमें 800 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया एवं उन्हें दवा वितरित भी किया गया। वर्ष 2019-2020 में विभिन्न जगहों पर समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में 48 यूनिट खून एकत्रित किया गया तथा एक अन्य शिविर में 16 यूनिट खून एकत्रित किया गया था।

वहीं उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सिध्हो - कान्हू के वंशज को 25000 रुपए की अनुदान राशि दी गई थी। इसके अलावे कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न जगहों पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से मास्क का वितरण भी किया गया है।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों से कहा कि इस सोसायटी का गठन समाज सेवा के उद्देश्य से किया गया है। इस सोसायटी के माध्यम से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर आदि लगाए जाते हैं। जिससे दूरदराज के ग्रामीणों को फायदा पहुंचता रहा है।


साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "रेडक्रॉस सोसायटी का गठन समाजसेवा के लिए : उपायुक्त"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel