साहिबगंज : टेम्पू व बाइक के आमने - सामने से भिड़ंत कई सवारी घायल


Sahibganj News : बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो - साहिबगंज मुख्य मार्ग के चांदनीचौक मोरंग नदी पुल के समीप एक  मोटरसाइकिल व टेम्पू के बीच जोरदार भिड़ंत हो जाने के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

साहिबगंज : टेम्पू व बाइक के आमने - सामने से भिड़ंत कई सवारी घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक हरे रंग की टेम्पू बोरियो बाजार से साहिबगंज (Borio Bazar to Sahibganj
) की ओर यात्रियों को लेकर तेज़ गति से आ रही थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही JH 18A 1647 संख्या की बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई।

जिससे टेम्पु अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट (Tempo unrestrained and overturned on the middle road itself) गई। टेंपू पलटने के कारण  टेम्पू में सवार कई यात्री घायल हो गए। वहीं बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, तथा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।


मिली जानकारी के अनुसार टेम्पू में सवार गोड्डा जिले के पकड़िया निवासी लक्ष्मी कुमारी (16 वर्ष), बोरियो थाना क्षेत्र के बन्दरकोला निवासी मंगली पहाड़िन (35 वर्ष) घायल हो गए। जबकि बाइक सवार बांझी बाजार निवासी गौतम कुमार(38) गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाद में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी साहिबगंज (CHC Sahibganj) पहुँचाया गया। जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु एसआई वाजिद अली अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू व बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने नशे में चूर टेम्पू चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


ग्रामीणों ने बताया की टेम्पू चालक नशे में धुत्त होकर टेम्पू चला रहा था। बता दें कि कथित तौर पर बोरियो सहित पूरे जिले में सैकडों टेम्पू चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही (Hundreds of Tempo drivers do not have driving license in the entire district including Borio) है।

इतना ही नहीं सैकडों ऐसे चालक भी हैं, जिनकी आयु, वाहन चलाने की अनुमति नहीं देता, फिर भी पापी पेट और परिवार के भरण - पोषण के लिए ये गैर कानूनन रूप से वाहन चलते (Drive vehicles legally) हैं। आखिर पापी पेट का सवाल जो है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
shahbaz-alam


0 Response to "साहिबगंज : टेम्पू व बाइक के आमने - सामने से भिड़ंत कई सवारी घायल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel