बड़ी खबर : न्यूज़ कवरेज करने के दौरान पत्रकार पर किया गया हमले की कोशिश


Godda : गोड्डा जिले के गोड्डा सदर प्रखंड के अमरपुर पंचायत में 15वें वित्त आयोग द्वारा पारित एक पीसीसी सड़क के मामले को लेकर एक पत्रकार के साथ हाथापाई का मामला प्रकाश में आया है।

news kavarez karane ke dauran patrakar par kiya gaya hamale ki kosish

बता दें कि नीचे टोला में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए 2 लाख 47 हजार आवंटित किया गया था। पीसीसी सड़क निर्माण की लंबाई 180 फिट और चौड़ाई 10 फ़िट करने का सुनिश्चित किया गया था।

लेकिन जब सड़क का काम शुरू किया गया तो आठ फिट चौड़ाई कर ईंट सोलिंग कर काम शुरू कर दिया गया। तब स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य का विरोध करते हुए स्थानीय पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी।

जब पत्रकार सड़क निर्माण अनियमितता को लेकर न्यूज़ कवरेज करने गांव पहुँचे तो गांव के ही राजू यादव नामक युवक ने पत्रकार नीलकांत मंडल पर हमला करना चाहा। हालांकि पत्रकार नीलकांत मंडल ने नम्र अंदाज में बात करते हुए व ग्रामीणों के बीच बचाव से वहाँ से लौट गए।


हालांकि गांव के ही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि कुछ बिचौलियों द्वारा पत्रकार पर हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि हमला तो नही हुई लेकिन गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग जरूर हुआ है।

जिससे साफ-साफ प्रतीत होता है की सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। इधर नीलकांत मंडल ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार पर हमला इस कदर बरप रहा है, जैसे मानो वे अपराधी हों।

हालांकि पत्रकारों का मानना है कि लोकतंत्र अब खतरे में आ चुकी है। मौके पर जब इस मामले को लेकर रोड विभाग के जेई से बात करने की कोशिश की गई तो जेई कुछ भी कहने से बच रहे हैं।


इधर मामले को लेकर धमकी खाए पत्रकार नीलकांत मंडल का कहना है कि न ही रोड के आस-पास बोर्ड लगी है, और न ही संवेदक का नाम लिखा गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मामले कि उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By :  राधेश्याम यादव

0 Response to "बड़ी खबर : न्यूज़ कवरेज करने के दौरान पत्रकार पर किया गया हमले की कोशिश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel