साहिबगंज बरहेट के रांगा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा का आयोजन


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट प्रखंड के सिमड़ा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र रांगा ( ll )  में पोषण पखवाड़ा 8 से 22 मार्च 2021 के अंतर्गत मुख्य चार सू़त्रों प्रथम हजार दिवस, एनीमिया, स्वच्छता व  पौष्टिक आहार (खाद्य विविधता) के संदेशों को लक्षित कर सामुदायिक जागरूकता के मद्देनजर आयोजित किया गया।

sahibganj barhait ke ranga aanganbadi kendra me poshan pakhwada ka aayojan

आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समुदाय के बीच आईसी मटेरियल के रूप में उपलब्ध थाउजेंड डे किट, थाईमेटिक कार्ड व अन्य के माध्यम से बारीकी पूर्वक बिंदुवार समुदायिक उत्प्रेरण हेतु गर्भावस्था के दौरान पोषण, प्रसव पूर्व जांच,

प्रसव की तैयारी, प्रश्वोत्तर, देखभाल तथा छोटे शिशुओं की घरेलू देखभाल, 0 -24 माह तक शिशु का पोषण, वृद्धि, निगरानी एवं टीकाकरण के ऊपर जानकारी दी गई।

समुदाय आधारित गतिविधियों के तहत अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन कर खाद्य विविधता व छ:माह पूरे होने पर बच्चों को दो वर्ष पूरे होने तक स्तनपान एवं ऊपरी आहार दिये जाने की जानकारी दी गई।


कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से महिला पर्यवेक्षिका अनुराधा तिग्गा, पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ सुशील कुमार, ए.एन.एम. सरोजिनी बेसरा, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका व सहिया द्वारा किया गया।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शवाबाज आलम

0 Response to "साहिबगंज बरहेट के रांगा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel