जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन
जल संरक्षण, जल जनित बीमारी एवं जल बर्बादी रोकने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
Sahibganj News : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत मंडरो प्रखंड के अंबाडीहा पंचायत के श्रीराम चौकी, संथाली ग्राम के मुस्लिम टोला में ग्रामीणों के साथ जल संरक्षण विषय पर जल चर्चा की गई।जिसमें लोगों को जल का समुचित उपयोग, जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, जल जनित बीमारियों, जल की बर्बादी को कम करने तथा उचित उपयोग के विषय में बताया गया।
वहीं पंचायत मुकीमपुर ग्राम पंचकठिया में ग्रामीणों के बीच जल संवर्धन पर चर्चा किया गया और जल की महत्ता के बारे में बताया गया। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी पंचायतों में ग्रामीणों के बीच पानी से संबंधित जागरूकता फैलायी जा रही है।
इस दौरान सभी लोगों को सोख्ता गड्ढा बनाने एवं उसके उपयोग के बारे में बताया जा रहा है, ताकि ग्राउंड वाटर रिचार्ज हो सके। सभी को बताया गया कि पानी की दिक्कत से निपटने के लिए पानी का बचाव बेहद आवश्यक है तथा विभिन्न युक्तियों से वह पानी का बचाव कर सकतें हैं।
इसी क्रम में उधवा प्रखंड के ग्राम पंचायत आतापुर में भी ग्रामीणों के साथ जल विषय पर जल चर्चा की गई। जिसमें लोगों को जल का समुचित उपयोग, जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, जल जनित बीमारियों, जल की बर्बादी को कम करने तथा उचित उपयोग के विषय में बताया गया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन"
Post a Comment