साहिबगंज उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी को लगा दूसरे डोज का टीका
Sahibganj Deputy Commissioner, Superintendent of Police, Forest Division Officer gets Corona Vaccine for second dose...
Sahibganj News : आज उपायुक्त राम निवास यादव (Deputy Commissioner Ram Niwas Yadav) ने सदर अस्पताल साहिबगंज (Sadar Hospital Sahibganj) में COVID-19 से बचाव के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.
उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक (Sahibganj Police Officer) अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी (Forest division officer) मनीष तिवारी, अपर समाहर्ता (Additional collector) अनुज कुमार प्रसाद ने भी टीके का दूसरा डोज लिया.
ज्ञात हो कि उपायुक्त समेत सभी वरीय पदाधिकारियों ने 3 फरवरी 2021 को जिले में फ्रंट लाइन वर्क्सर्स टीकाकरण की शुरुआत करते हुए कोविड-19 का वैक्सीन लिया था. इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों ने आज सदर अस्पताल साहिबगंज ( (Sadar Hospital Sahibganj)) में डॉक्टर की निगरानी में अपना दूसरा डोज ले लिया.
उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर (Registration counter) में रजिस्ट्रेशन कराया. तत्पश्चात उन्हें COVID-19 की वैक्सीन दी गई इसके बाद उन्होंने 25 मिनट का समय ऑब्जरवेशन रूम में भी बिताया.
उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद ने भी सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कोविड-19 का वैक्सीनेशन लिया. साथ ही सभी ने ऑब्जर्वेशन रूम में 25 मिनट का समय बिताते हुए वहां से प्रस्थान किया.
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने COVID-19 की वैक्सीन का दूसरा डोज भी ले लिया है एवं उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित (The vaccine is completely safe) है.
आम नागरिकों में फैल रही अफवाहों एवं भ्रांतियों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिले के सभी वरीय पदाधिकारी COVID-19 टीकाकरण में सहयोग करते हुए पहले ही वैक्सीन ले चुके हैं. सभी पदाधिकारी अपना दूसरा डोज भी ले रहे हैं.
उन्होंने कहा फ्रंटलाइन कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों (Frontline workers and health workers) को भी दूसरा डोज का टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में द्वितीय चरण के टीकाकरण की शुरुआत भी हो चुकी (Phase II vaccination has also begun) है.
जिसमें 60 या 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं 45 से 59 साल के वैसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उनका टीकाकरण भी किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में टीकाकरण सफलतापूर्वक एवं सुगमता से चलाया जा रहा है. यह टीका कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए है एवं काफी प्रभावी साबित हो रहा है.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी को लगा दूसरे डोज का टीका"
Post a Comment