कोरोना महामारी के मद्देनजर डीसी ने की आपातकालीन बैठक, दिए कई निर्देश
Sahibganj News : साहिबगंज जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अंचलाधिकारी, एमओआईसी तथा एसडीपीओ के साथ संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक कदम उठाने के लिए आपातकालीन बैठक बुलायी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित सभी पदाधिकारियों से कहा कि इस देश में जिस प्रकार कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पैर पसार रहा है। उसी प्रकार जिले में भी संक्रमण एक बार पुनः तेजी से फैल रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण का यह नया वेरिएंट खतरनाक होने के साथ-साथ काफी तेजी से फैलता है। इसलिए हमें सचेत होने की आवश्यकता है। साथ ही साथ हमें सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने की जरूरत भी है।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्गत किए गए नए दिशा - निर्देशों के आलोक में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में किसी भी प्रखंड में सामाजिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का जुलूस, सामारोह, रैली,
धरना प्रदर्शन यथा सामाजिक तथा धार्मिक किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के अलावे किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं किए जाएंगे।
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से कहा कि वह विशेष कोविड अस्पताल की पुनः जांच कर उसे शुरू करें। उन्होंने कहा की जिस प्रकार पूर्व में अस्पताल का कार्य तथा कोविड-19 विशेष अस्पताल का कार्य चल रहा था। उसी प्रकार सभी व्यवस्थाएं दोबारा बहाल कराएं।
संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश..
इस कड़ी में उपायुक्त ने सभी एसडीपीओ एवं संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों का कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस करते रहें एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें।इस दौरान उन्होंने सभी एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आवासीय विद्यालयों में अवस्थित बच्चों का कोविड-19 टेस्ट अभिलंब कराएं।
इस दौरान उन्होंने प्रखंड वार सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हाट बाजारों एवं भीड़ वाले स्थानों पर वृहद पैमाने पर सैंपल कलेक्ट करने का निर्देश दिया, ताकि संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके एवं उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग में आसानी हो सके।
इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को लैब की जांच कर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ट्रू-नेट पर टेस्टिंग करने में कोई कोताही नहीं बरती जाए, तथा सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से चल रही हों।
बैठक में उपायुक्त यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने - अपने क्षेत्र के विद्यालयों में कोविड-19 संक्रमण की जांच हेतु सैंपल लार्ज स्केल पर कलेक्ट करें।
उन्होंने कहा कि सैंपल कलेक्शन एवं इससे संबंधित सभी डाटा को पोर्टल पर अपलोड करते रहें ताकि इसकी जानकारी मिलती रहे। इसके अलावा उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को वैसे जगह जहां पांच या उससे अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।
उन्हें माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्देश दिया। वहां नजर रखते हुए संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड वार सभी एमओआईसी से ट्रू नेट से कोविड-19 की जांच की जानकारी लेते हुए कहा कि हर दिन ट्रू नेट से 40 लोगों की जांच किया जाए।
इसके अलावा बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कोविड-19 टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों में मार्किंग द्वारा लोगों को कोविड-19 से सुरक्षात्मक कदम यथा मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग आदि के अनुपालन हेतु जागरूक करने का निर्देश भी दिया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कोरोना महामारी के मद्देनजर डीसी ने की आपातकालीन बैठक, दिए कई निर्देश"
Post a Comment