सैकड़ों बीघा खेत में गेंहू की फसल जलकर हुई खाक, किसान हुए बर्बाद


Sahibganj News : साहिबगंज जिला के किसानों के लिए बुधवार का दिन बड़ा ही नुकसान दायक रहा। दरअसल राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत के बालू गांव बहियार स्थित खेत में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई।

saikdon bigha khet me genhu ki phasal jalkar hui khaak, kisan hue barbad

लोग जब तक कुछ समझ और कुछ कर पाते, तब तक करीब डेढ़ सौ बीघा में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि फसल पककर बिल्कुल तैयार थी और किसान इसे काटकर एक-दो दिनों में घर ले जाने वाले थे।

लेकिन इससे पहले ही आग लगने से किसानों का लगभग 30 लाख के करीब का नुकसान हुआ है। इस घटना में लगभग एक दर्जन से भी अधिक किसान इस घटना से प्रभावित हुए हैं। किसानों के अनुसार, इस साल फसल पिछले साल की तुलना मेंअच्छी हुई थी।

फसल में आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नही लग सका है। ग्रामीणों के अनुसार यदि समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो बालू गांव के बहियार में लगे हजारों बीघा गेहूं की फसल इसकी चपेट में आ जाते। स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया और प्रशाशन से बर्बाद हुए फसल की भरपाई की मांग की है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "सैकड़ों बीघा खेत में गेंहू की फसल जलकर हुई खाक, किसान हुए बर्बाद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel