राष्ट्रीय युवा अवार्ड से सम्मानित होंगे चंदवा के दीपक क्रांति


Jharkhand : बाल युवा  नारी जागृति मंच दिल्ली मुकेश कुमार भोगल ने बताया कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच संस्थापक सह मार्गदर्शक,शिक्षक व कवि दीपक क्रांति को उनकी शैक्षणिक,साहित्यिक,सांस्कृतिक व  सामाजिक उपलब्धियों के लिए 8 मार्च को दिल्ली में 'राष्ट्रीय युवा Ratna Award-2021 दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में  युवा नारी व बाल जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में  सम्मानित किया जाएगा.

राष्ट्रीय युवा अवार्ड से सम्मानित होंगे चंदवा के दीपक क्रांति

इस कार्यक्रम में भारत के केबिनेट मंत्री के साथ बॉलीवुड अभिनेता व अभिनेत्री भी मौजूद रहेंगे व देशभर के प्रसिद्ध बालक व बालिका, युवा, महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि दीपक क्रांति को उनके कार्यों की वजह से अभी तक दलित साहित्य अकादमी, राष्ट्रपति पुरस्कार समेत दो सौ से अधिक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार पहले ही मिल चूका हैं.

इस उपलब्धि पर उनके परमाणु ऊर्जा विभाग अणुपुरम के मित्रों, नाना राधेश्याम साहू, भाई रूपक क्रांति, बदलाव मंच अध्यक्षा रूपा व्यास और उनके परिवार व बदलाव मंच परिवार के समस्त पदाधिकारियों ने व बदलाव मंच ट्रस्ट अध्यक्ष रूपक क्रांति,अध्यक्षा रूपा व्यास, शैलेंद्र पयासी, रूपेश क्रांति,एल.एस. तोमर, नन्दिता रवि चौहान, राहुल गुप्ता, बुधन गंझु, मुमताज हसन, प्रकाश कुमार मधुबनी, सत्यम भास्कर आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "राष्ट्रीय युवा अवार्ड से सम्मानित होंगे चंदवा के दीपक क्रांति"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel