सेवा : रक्तदान कर जरूरतमंद की बचाई जान
Sahibganj News : मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसी को चरितार्थ करते हुए ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के सदस्यों ने पिछले 10 महीना से जरूरतमंद व असहाय लोगों को निस्वार्थ भाव से सोसायटी के सदस्यों के द्वारा अब तक़ 90 से अधिक रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया है।
साहिबगंज बोरियो निवासी रवि कुमार ने सोसायटी के सक्रिय कार्यकारणी सदस्य असगर अंसारी से प्रेरित होकर बीमारी से पीड़ित महिला को रक्तदान देकर दिन पहले भी जान बचाई थी। सोसायटी के सदस्य ऐसे ही एक दुसरे से प्रेरित होकर रक्तदान कर रहे हैं।
आपको बताते चलें की मंगलवार देर शाम ब्लड डोनेशन सोसायटी के सक्रिय सदस्य अनुराग राहुल को सूचना मिली की सदर प्रखंड के महादेवगंज तालबन्ना निवासी एक महिला को "ए नेगेटिव" रक्त की जरूरत है।
इसकी सूचना मिलते ही ब्लड डोनेशन के सदस्य प्रवीण कुमार ने महादेव गंज निवासी को एक यूनिट रक्तदान देने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने निस्वार्थ भाव से तालबन्ना निवासी किरण देवी को रक्तदान दिया और कहा की हम सभी मनुष्य सदा एकदूसरे मनुष्य के मदद के लिए ही बने हैं।
मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं। साथ ही उन्होने कहा की सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इससे हमारे स्वास्थ में भी काफी सुधार होता है। रक्तदान करने के बाद रक्तदाता को ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष, सचिव, निदेशक, कार्यकारिणी सदस्य सभी ने उनके इस नेक कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "सेवा : रक्तदान कर जरूरतमंद की बचाई जान"
Post a Comment