महादेवगंज निवासी संतोष कुमार सिंह ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान
Sahibganj News : साहिबगंज शहर के साहिबगंज ब्लड डोनेशन सोसायटी के सक्रिय सदस्य महादेवगंज निवासी संतोष कुमार सिंह ने स्थानीय निवासी राधा देवी को रक्तदान कर जान बचाई।
सूत्रों के अनुसार रक्त का रिक्वायरमेंट आने के पश्चात ब्लड डोनेशन सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य अनुराग राहुल तथा सक्रिय सदस्य अमित कुमार मोदी ने अपने संज्ञान में लेते हुए रक्त उपलब्ध कराने के लिए सफल प्रयास किया।
रक्तदान के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे। रक्तदाता संतोष सिंह ने बताया कि रक्तदान के कारण महिला की जान बचाई जा सकी। यही उसके लिए बहुत खुशी की बात है।
लॉकडाउन के प्रभाव के कारण बहुत सारे लोग अस्पताल में रक्तदान नहीं करना चाहते हैं। वैसे लोगों को उन्होंने संदेश दिया कि यदि हम मानवता के नाते अपने रक्त का एक बूंद भी दूसरों की सेवा में समर्पण करते हैं तो वह महानतम कार्यों में से एक होता है।
वहीं ब्लड डोनेशन सोसायटी के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य अनुराग राहुल ने रक्तदाता को बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। मरीज के परिजनों ने बताया कि संतोष उनके परिवार के लिए भगवान बनकर आए हैं। मरीज के पति ने भी रक्तदाता तथा ब्लड डोनेशन सोसायटी के कार्यों की सराहना की।
अभिषेक कुमार ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी है और लॉकडाउन में बहुत सारे मरीजों को रक्त की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए आज युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक होना होगा।
जबकि सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने बताया की लॉकडाउन में सोसाइटी के सभी रक्तदाताओं व सक्रिय सदस्यों ने रक्तदान के क्षेत्र में मानवता के नाते अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। यह साहिबगंज जिला के साथ - साथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के लिए भी गर्व का विषय है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram
0 Response to "महादेवगंज निवासी संतोष कुमार सिंह ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान"
Post a Comment