विश्वविद्यालय कुलपति से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया
Sahibganj News : सिद्धो - कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के साहिबगंज महाविद्यालय (Sahibganj College) इकाई के दो शिक्षक, डॉ. रणजीत कुमार सिंह और प्रो. समी विक्टर मरांडी ने दुमका की बैठक में भाग लिया।
बैठक में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति प्रो. सोना झरिया मिंज से लिखित समझौता किया गया। बैठक में पेंशन, प्रमोशन, एरियर एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं का समाधान,
सातवें वेतन के अनुरूप भुगतान को लेकर प्रो. अरुण कुमार (महासचिव) के नेतृत्व में संघ के पदाधकारियों का दल कुलपति से मिलकर सिद्धों - कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया तथा लिखित समझौता किया गया।
कुलपति श्रीमती मिंज ने साकारात्मक रुप से सभी समस्याओं के समाधान के लिए समय सीमा में समाधान का भरोसा दिया। प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि शिक्षक एकजुट रहें। यही शिक्षकों के समस्या का निदान करने का सबसे प्रबल मार्ग है संख्या व एकजुटता जरूरी है।
शिक्षक आपने व्यक्तिगत लाभ या लालच में ना पड़ें। शिक्षक, जाति, धर्म से उठकर शिक्षकसंघ के हित में एकजुट होकर अपनी समस्याओं की लड़ाई लड़ें। तभी हमारी बातें और मांगें सरकार व विश्वविद्यालय सुनेगी।
बैठक में नई शिक्षा नीति के बारे में भी चर्चा की गई। शिक्षकों के समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जिसमें पेंशन, प्रमोशन, सेवाशर्त, पीएचडी इंक्रीमेंट, सातवां वेतन का पूर्ण भुगतान आदि समस्याओं को भी विचाराधीन रखा गया। डॉ. रणजीत ने कहा कि आज हमारे शिक्षक ही पदाधिकारी और प्रभारी बनते हैं।
लेकिन पदग्रहण करते ही वे शिक्षकों को प्रताड़ित करते रहते हैं। तरह - तरह के भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हैं। शिक्षकों बीच फूट डालो और राज करो नीति अपनाते हैं। यह शैक्षिक संस्था के लिए घातक है। शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए न कि बहाना करके प्रताड़ित करना चाहिए।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "विश्वविद्यालय कुलपति से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया"
Post a Comment