साहिबगंज में हाइवा के धक्के से दो मासूम की मौत, सड़क जाम कर मुआवजे की मांग


Sahibganj News : बीते शुक्रवार को करीब दो बजे एक तेज रफ्तार ट्रक के कहर से दो मासूम की जान चली गई। शुक्रवार दोपहर दो बजे शराब के नशे में हाइवा चला रहे ड्राइवर ने मिर्जाचौकी एनएच - 80 महादेवगंज के पास दो सगी बहनों माही कुमारी और टोनी कुमारी को कुचल दिया।

sahibganj me hiwa ke dhakke se do maasoom kee maut, sadak jam kar muavaje kee mang, Two innocent deaths due to Hiwa hit in Sahibganj

टोनी कुमारी नौवीं और माही कुमारी क्लास आठवीं कक्षा की छात्रा थीं। दोनों की घटनस्थल पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं घटना में एक टोटो और एक मोटरसाइकिल सवार को भी धक्का लगा है। जिससे टोटो व मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन भी किया गया। परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले। साथ ही वे यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की रफ्तार भी कम करने की मांग कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हायवा चालक शराब के नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहा था। चालक ने सबसे पहले एक नाश्ते की दुकान में ठोकर मारी। भागने के क्रम में उसने एक अन्य मोटरसाइकिल को भी धक्का दिया।


भीड़-भाड़ वाले इलाके में पहुंचने के बाद भी उसने अपनी स्पीड कम नहीं की और सभी को ठोकर मारते हुए भाग गया। अंततः टोटो में सवार दो स्कूली बच्चों को रौंद दिया। जहां घटना स्थल पर ही दोनों बहनों को मौत हो गई।

मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष पांडे ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन मामला समाचार लिखे जाने तक सुलझ नहीं पाया था।

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने दो बच्चियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने भी कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।


इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। जहां चालक को क्रुद्ध भीड़ का सामना करना पड़ा, और जमकर उसकी धुनाई कर दी गई। दो बच्चियों को खोने के बाद माता -पिता सहित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है, और पड़ोस में गम का माहौल है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज में हाइवा के धक्के से दो मासूम की मौत, सड़क जाम कर मुआवजे की मांग"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel