राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे अमन कुमार होली
Sahibganj News : साहिबगंज शहर के कॉलेज रोड चैती दुर्गा निवासी अशोक कुमार साह एवं श्रीमती शोभा देवी के पुत्र अमन कुमार होली आगामी 22 मार्च से 28 मार्च 2021को त्रिपुरा राज्य के अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
एक मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि वे साहिबगंज महाविद्यालय में हिंदी प्रतिष्ठा स्नातक के छात्र हैं। वर्ष 2018 में वे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े थे। और अब तक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित अनेक नियमित कार्यक्रमों,
युवा महोत्सव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण बचाओ अभियान, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, युवा महोत्सव, मतदाता जागरूकता अभियान, गंगा सफाई तथा जलीय जीव संरक्षण, नमामि गंगे योजना, वृक्षारोपण,
कोरोना काल के दौरान ब्लड डोनेशन सोसायटी की स्थापना करके जरूरतमंद लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराना, तथा जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा जैसे कार्यों में अपना महत्वपूर्ण भूमिका दे चुके हैं
वर्ष 2019 में दुनिया की प्रथम हॉस्पिटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस में 25 दिनों तक स्वास्थ्य शिविर में स्वयंसेवक के तौर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। पिता अशोक कुमार साह एवं मां श्रीमती शोभा देवी को अपने पुत्र के कार्यों पर नाज है।
उन्होंने बताया कि बच्चों में पढ़ाई - लिखाई के साथ-साथ समाजिक दायित्व की भी जानकारी होनी चाहिए। तभी देश के भावी भविष्य के रूप में हम एक नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण चरित्रवान युवा पीढ़ी का निर्माण कर सकेंगे।
सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2021 का आयोजन त्रिपुरा के अगरतला में होने जा रहा है। इस एकीकरण शिविर में सिद्धो - कान्हो विश्वविद्यालय के 10 स्वयंसेवक क्रमशः 5 बालक वर्ग एवं 5 बालिका वर्ग का चयन किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार राहुल व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह पर्यावरणविद् डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने अपनी बधाई दी है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे अमन कुमार होली"
Post a Comment