राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे अमन कुमार होली


Sahibganj News : साहिबगंज शहर के कॉलेज रोड चैती दुर्गा निवासी अशोक कुमार साह एवं श्रीमती शोभा देवी के पुत्र अमन कुमार होली आगामी 22 मार्च से 28 मार्च 2021को त्रिपुरा राज्य के अगरतला में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

rashtriy akikaran shiwir me sahibganj mahavidyalaya ka pratinidhitw karenge aman kumar holi

एक मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि वे साहिबगंज महाविद्यालय में हिंदी प्रतिष्ठा स्नातक के छात्र हैं। वर्ष 2018 में वे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े थे। और अब तक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित अनेक नियमित कार्यक्रमों,

युवा महोत्सव, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण बचाओ अभियान, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, युवा महोत्सव, मतदाता जागरूकता अभियान, गंगा सफाई तथा जलीय जीव संरक्षण, नमामि गंगे योजना, वृक्षारोपण,

कोरोना काल  के दौरान ब्लड डोनेशन सोसायटी की स्थापना करके जरूरतमंद लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराना, तथा जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा जैसे कार्यों में अपना महत्वपूर्ण भूमिका दे चुके हैं



उन्होंने बताया कि बच्चों में पढ़ाई - लिखाई के साथ-साथ समाजिक  दायित्व की भी जानकारी होनी चाहिए। तभी देश के भावी भविष्य के रूप में हम एक नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण चरित्रवान युवा पीढ़ी का निर्माण कर सकेंगे।

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2021 का आयोजन त्रिपुरा के अगरतला में होने जा रहा है। इस एकीकरण शिविर में सिद्धो - कान्हो विश्वविद्यालय के 10 स्वयंसेवक क्रमशः 5 बालक वर्ग एवं 5 बालिका वर्ग का चयन किया गया है।


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार राहुल व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह पर्यावरणविद् डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने अपनी बधाई दी है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे अमन कुमार होली"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel