युवा सदन में साहिबगंज के सागर ने संभाला गृहमंत्री का पद
Sahibganj News : पिछले 10 से 14 मार्च 2021 के बीच झारखंड युवा सदन, गवर्नर हाउस (रांची) में आयोजित किया गया था। जिसमें साहिबगंज जिला से अभिदीपश प्रशांत सागर ने राजमहल विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुए गृह मंत्री का पद संभाला और सदन में सफलतापूर्वक चार दिनों का सत्र स्थापित किया।
सागर, साहिबगंज कॉलेज के छात्र व दो वर्षो से एनएसएस में भी सामाजिक कार्य व कोविड- 19 में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। चार दिनों के सत्र में वे मानव तस्करी, खनन, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार, सरकारी सुविधाएं, शिक्षा प्रणाली, स्वस्थ प्रणाली सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सदन के इस शैक्षणिक सत्र में नो कॉन्फिडेंस मोशन तक लादी गई थी परंतु सत्ता पक्ष के प्रतिनिधियों ने सफलतापूर्वक इसे बहुमत के साथ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया।
अभिदीपश प्रशांत सागर ने बताया कि उन्हें इस शैक्षणिक सत्र से राजनीति के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने को मिला। साथ ही सदन की कार्यवाही कि भी सहज जानकारी मिली।
आज साहिबगंज कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष, एनएसएस के नोडल पधाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार कांत, डॉ. अनूप कुमार साह द्वारा सर्टिफिकेट देकर उन्हें उत्साहित व सम्मानित किया गया।
बता दें की युवा सदन मिशन, ब्लू फाउंडेशन और झारखंड खेल एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। झारखंड में राजनीति को लेकर जो गलत धारणाएं लोगों के बीच है, उसे कम करना और युवाओं को राजनीति की तरफ बढ़ावा देना झारखंड युवा सदन की अहम पहल थी।
वर्तमान परिपेक्ष्य में राजनीति का अपराधीकरण और व्यवसायीकरण हो रहा है। युवा सदन के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए युवा व नई पीढ़ी को स्वच्छ व स्वस्थ लोकतांत्रिक प्रक्रिया की व्यवस्था की जा रही है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "युवा सदन में साहिबगंज के सागर ने संभाला गृहमंत्री का पद"
Post a Comment