गंगा समग्र के तत्वाधान में हुआ होली मिलन सामारोह का आयोजन


Sahibganj News : सोमवार को राजमहल प्रखण्ड के अन्तर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लालमाटी में केन्द्रीय योजनान्तर्गत  गंगा समग्र झारखंड प्रांत के तत्वाधान में कार्यक्रम के मंचीय विशिष्ट अतिथि डा. देवव्रत (गंगा समग्र प्रांत संयोजक) व मुख्य अतिथि डा. सुरेंद्र नाथ तिवारी (झारखंड आई.टी.आई. निदेशक) सह कौशल्या जयोति ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जिला सम्पर्क प्रमुख,साहेबगंज) रमेश कुमार,

ganga samagar ke tatwadhan me hua Holi Milan ceremony  ka aayojan

गंगा समग्र के जिला संयोजक की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष- डा.अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, संरक्षक शिवकुमार सिंह, सदस्य प्रदीप मंडल तथा संबंधित पंचायत की मुखिया श्रीमती बबीता देवी तथा उपरोक्त मंचस्थ अतिथियों के द्वारा वन्दना चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि भी अर्पित किया गया।

कार्यक्रम मे क्रमशः पंचवटी वृक्षारोपण कार्यक्रम (पीपल, पाकड़, बेल, आँवला व बरगद ), श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र अयोध्या हेतु निधि संग्रह टोली सम्मान कार्यक्रम व अंत में स्नेहिल भावविभोरपूर्वक होली मिलन समारोह में सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया।

सम्मान कार्यक्रम में तालझारी खण्ड के सभी 13 पंचायतों के प्रतिनिधि, दिलचंद मंडल, छोटी भगियामारी (सकरीगली) ओमल कुमार मंडल, कल्याणी (महाराजपुर) , प्रद्युम्न, शिवशंकर, राजन उराँव मसकलैया, मधुसूदन ठाकुर, शुबोल पंडित,


तालझारी, पिंटू, शंभु, वृंदावन, कुंदन राज चौरसिया, बाँकुडी तथा राजमहल खण्ड लालमाटी पंचायत की टोली के प्रतिनिधियों कृष्णा यादव, राहुल रजक, मिथुन साहा को भी मंचस्थ अतिथियों के द्वारा भगवा अंग वस्त्र एवं साहित्य देकर सम्मानित किया गया।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "गंगा समग्र के तत्वाधान में हुआ होली मिलन सामारोह का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel