मेहरमा में 6 घंटा बिजली बाधित कर बदली होगी 11 हजार की तार
Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखण्ड के मेहरमा ब्लॉक से झखड़ा गांव तक आज 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान मेहरमा शंकरपूर नहर का 11 हजार की बिजली तार बदलने का कार्य कंम्पनी द्वारा किया जायेगा। बिजली कंट्रोलर सुमित ने बताया कि तार बदली के दौरान मेहरमा प्रखण्ड की बिजली 6 घण्टे बाधित रहेगी।
इसके लिए बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग करने की अपील भी की है।बिजली बाघित रहने को लेकर विभाग ने असुविधा के लिए खेद भी जताया है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मेहरमा में 6 घंटा बिजली बाधित कर बदली होगी 11 हजार की तार"
Post a Comment