क्षेत्रवासियों को होली पर्व और शब ए बारात की हार्दिक शुभकामनाएं


प्रो. इस्लाम, उमेद अली, एवं मुजिबुर रहमान

Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट प्रखण्ड के झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सह बुद्धिजीवी मोर्चा के प्रोफेसर नजरूल इस्लाम, पूर्व उप प्रमुख सह झामुमो नेता उमेद अली, प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान ने सभी क्षेत्रवासियों को होली पर्व

chetrawasiyon ko holi or shab e barat ki haardik shubh kamanaen

और शब ए बारात की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि कोरोना के दूसरी लहर को देखते हुए झारखंड सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में रहकर ही इबादत की रात शब ए बारात एवं रंगों का पर्व होली मनाएं।

प्रो. नजरुल इस्लाम ने घर पर रहकर इबादत व होली खेलने की अपील करते हुए कहा की शब-ए-बारात के मौके पर कई मुसलमान दो दिनों तक रोज़ा भी रखते हैं।

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, शाबान महीने की 14वीं और 15वीं तारीख को शब-ए-बारात मनाई जाती है। इस साल शब - ए - बारात की शुरुआत 28 से 29 मार्च के बीच मनाया जा रहा है।


पिछले साल की तरह इस साल भी घर पर रहकर ही इबादत करें, जिक्र अजकार करें, अपने व देश के लिए अल्लाह से दुआएं खैर करें।

उमेद अली ने भी घर पर रहकर इबादत करने की अपील करते हुए कहा की पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन था, जिसके चलते हम सभी शब-ए-बारात के त्योहार पर अपने घरों में ही नमाज़ें अदा किये थे और तमाम तरह की इबादतों को अंजाम दिया था।

हालांकि इस बार हालात पिछले साल से कुछ बेहतर हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ें हैं। इस्को लेकर सभी को सतर्क रहना होगा, मुजिबुर रहमान ने भी अपील किया की सभी लोग सरकार के गाईडलाईन का पालन करते हुए अपने - अपने घरों पर रहकर त्यौहार को मनाएं।


कोरोना के दुसरी लहर मे हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय देश में होली, शबे ए बारात का त्योहार मना रहे हैं। ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य सरकारें, सभी सतर्क हैं। कई राज्य सरकारों ने सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर पाबंदी लगाई है। और घरों में परिवार के साथ ही इस त्योहार को मनाने को कहा है।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शाहबाज आलम

0 Response to "क्षेत्रवासियों को होली पर्व और शब ए बारात की हार्दिक शुभकामनाएं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel