राजमहल के चार घरों में लगी आग, नकदी, जेवरात और घर का सामान राख
साहिबगंज : बीते दिनों राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में अचानक लगी आग में चार परिवारों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। घटना में नकदी, सोना चांदी के जेवरात और घर का सारा सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया। आगलगी की वजह से पीड़ित परिवार बेघर हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक आग लगने से मलिक देवी, मिलन देवी, देवंती देवी और अजीत बसाक का घर जल गया। मलिक देवी के यहां लगभग 80 हजार रुपये, सोना चांदी के जेवरात और जरूरी सामान जल गया। मिलन देवी के घर में रखे 45 हजार रुपये, सोना चांदी और घरेलू सामान खाक हो गया।
देवंती देवी के घर में 30 हजार रुपये, जेवरात और कपड़े जलकर नष्ट हो गए। अजीत बसाक की झोपड़ी समेत कोचिंग का पूरा अध्ययन सामग्री और टीन का ढांचा भी राख में बदल गया। आगलगी की चपेट में पड़ोसी फेकनी देवी का घर भी जल गया जिसमें आंशिक क्षति हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ भी बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाई। पीड़ित परिवारों ने अंचल अधिकारी से नुकसान का आकलन कर तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है। हालांकि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी अर्जुन कुमार पहुंच कर आकलन कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0 Response to "राजमहल के चार घरों में लगी आग, नकदी, जेवरात और घर का सामान राख"
Post a Comment