साहिबगंज जिले से प्रतिभागी झारखंड युवा सदन के लिए चयनित
Four Contestants Selected for Jharkhand Yuva Sadan from Sahibganj District
Sahibganj News : युवा - खेल एवं कला संस्कृति विभाग (Youth - Sports and Arts Culture Department), झारखण्ड सरकार (Government of Jharkhand) के तत्वाधान में मिशन ब्लू फाउंडेशन (Mission Blue Foundation) द्वारा,राजधानी रांची के आरडी हाउस में (Held in RD House, Rajdhani Ranchi) आयोजित होने वाले युवा सदन द्वितीय (Youth House II) के लिए साहेबगंज जिले से (From Sahibganj District) बड़ी संख्या में युवाओं (Large number of youth) ने फॉर्म भरा था.
जिसमें साहिबगंज जिले के कुल चार प्रतिभागियों का चयन (Total four contestants selected from Sahibganj district) हुआ है. बीएसके कॉलेज बरहरवा (BSK College Barharwa) से मोहम्मद तनवीर आलम और विक्रम दास चयनित हुए हैं.
जहां विक्रम दास पाकुड़ विधानसभा के विधायक (MLA of Pakur Legislative Assembly) बने हैं, वहीं तनवीर आलम तमाड़ विधानसभा के विधायक (MLA of Tamar Legislative Assembly) हैं.
चार दिनों तक चलने वाले इस (This program lasting four days) कार्यक्रम में सदन चलने पर बिल पारित करने की प्रक्रिया को जानेंगे और समझेंगे. इसकी जानकारी साहेबगंज डिस्टिक कोऑर्डिनेटर (Sahebganj Distic Coordinator) रियाज अहमद अंसारी ने दी.
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज जिले से प्रतिभागी झारखंड युवा सदन के लिए चयनित"
Post a Comment