लुटराें ने जेवर व्यवसायी से 1.46 कराेड़ रुपए, 2.35KG साेना और 56KG चांदी लुटे
Ranchi : काेडरमा घाटी में रविवार शाम लुटराें द्वारा पटना के जेवर व्यवसायी से 1.46 कराेड़ रुपए, 2.35 किलाे साेना और 56 किलाे चांदी लेने का मामला प्रकाश में आया है.
लेकिन अच्छी बात ये है की 2 घंटे बाद ही रांची पुलिस ने ओरमांझी के ब्लाॅक चाैक पर दाे लुटेराें काे धर दबोचा है. लुटराें दाे लुटेरे दूसरी गाड़ी से फरार हाे गए.
लुटेराें से लूटे गए सारे सामान पुलिस ने बरामद कर लिए गया हैं. पकडे गए लुटराें में एक धीरज बक्सर जिले के पांडेपुर गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा लुटरा राहुल यादव औरंगाबाद के अंकुरहा गांव का रहने वाला है.
बाकि दो फरार लुटेराें की तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पटना का एक बड़ा स्वर्ण व्यवसायी पैसे और जेवरात लेकर काेलकाता जा रहे थे.
0 Response to "लुटराें ने जेवर व्यवसायी से 1.46 कराेड़ रुपए, 2.35KG साेना और 56KG चांदी लुटे"
Post a Comment