लुटराें ने जेवर व्यवसायी से 1.46 कराेड़ रुपए, 2.35KG साेना और 56KG चांदी लुटे


Ranchi : काेडरमा घाटी में रविवार शाम लुटराें द्वारा पटना के जेवर व्यवसायी से 1.46 कराेड़ रुपए, 2.35 किलाे साेना और 56 किलाे चांदी लेने का मामला प्रकाश में आया है.

luteron ne jevar vyapari se 1.46 caror rupe, 2.35kg sona aur 56kg chandi luta

लेकिन अच्छी बात ये है की 2 घंटे बाद ही रांची पुलिस ने ओरमांझी के ब्लाॅक चाैक पर दाे लुटेराें काे धर दबोचा है. लुटराें दाे लुटेरे दूसरी गाड़ी से फरार हाे गए.

लुटेराें से लूटे गए सारे सामान पुलिस ने बरामद कर लिए गया हैं. पकडे गए लुटराें में एक धीरज बक्सर जिले के पांडेपुर गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा लुटरा राहुल यादव औरंगाबाद के अंकुरहा गांव का रहने वाला है.

बाकि दो फरार लुटेराें की तलाश में छापेमारी की जा रही है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पटना का एक बड़ा स्वर्ण व्यवसायी पैसे और जेवरात लेकर काेलकाता जा रहे थे.

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "लुटराें ने जेवर व्यवसायी से 1.46 कराेड़ रुपए, 2.35KG साेना और 56KG चांदी लुटे"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel