सड़क पर शव को रखकर ग्रामीणों ने सड़क किया जाम


Sahibganj News : साहिबगंज बरहेट थाना क्षेत्र के बरमसिया अन्तर्गत बरहेट - बरहरवा मुख्य मार्ग में ग्रामीणों ने एक शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया। घटना रविवार की है जहां बरमसिया गांव के ग्रामीणों ने गांव के चौराहे पर आर्शेद अंसारी (24 वर्ष) का शव और घायल   कुतुबुद्दीन मोमिन (50 वर्ष) को भी सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया।

sadak par shav ko rakh kar graminon ne sadak kiya jaam

लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद इसकी सूचना बरहेट थाना को मिली। सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचकर समझाने - बुझाने का प्रयास किया। उनका प्रयास रंग लाया, और जाम हटा।

आपको बताते चलें की बीते 5 मार्च दिन शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर भाई- भाई में मारपीट हुई थी। जिसमें प्रथम पक्ष के 50 वर्षीय कुतुबुद्दीन अंसारी और उनके पुत्र 24 वर्षीय आरशेद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनको बेहतर इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टरों द्वारा रांची रिम्स रेफर किया गया था।

लगभग आठ दिन बाद इलाज के दौरान घायलों में 25 वर्षीय अरशद अंसारी की मृत्यु रांची रिम्स में हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा मृतक व घायल को उसके अपने आवास बरमसिया लाया गया, और परिजनों के द्वारा आरोपी के नाम थाने से हटाने का और मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।


इसकी सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार दलबल के साथ बरमसिया पहुंचे, और ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए समझा रहे थे। इस बीच मौके पर बरहेट प्रखंड बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी  घटनास्थल पर पहुंचे,

घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया, और प्रशासन के द्वारा मृतक की पत्नी को अंत्योदय कार्ड, विधवा पेंशन, आवास योजना का लाभ, परिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 रुपया दिए जाने और अंचल अधिकारी द्वारा समय से विवादित जमीन को जाकर जमीन बेचने के सहयोग की बात कही।


मौके पर प्रखंड वीडीओ द्वारा परिवारिक लाभ योजना के तहत 5000/ रुपया नगद दिया गया। आपको बता दें कि मामले में पांच आरोपितों  के विरुद्ध बरहेट थाना में कांड संख्या 20/21 दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : शहबाज आलम

0 Response to "सड़क पर शव को रखकर ग्रामीणों ने सड़क किया जाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel