मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित
Sahibganj News : साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं गव्य विकास की योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान पशुपालन सह गव्य विकास पदाधिकारी रतन दुबे ने बताया कि पशुपालन के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत साहिबगंज जिले को 1110 लोगों को योजना अंतर्गत आच्छादित करने का लक्ष्य दिया गया था।
जिसमें मिले लक्ष्य के विरुद्ध 1160 लोगों को लाभुकों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य से अधिक चुने गए लाभुकों को वर्ष 2021-22 में पशुपालन से संबंधित योजनाओं के अंतर्गत सर्वोच्च सूची में रखा जाएगा एवं सर्वप्रथम उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
इस दौरान गव्य विकास की योजनाओं के अंतर्गत बताया गया कि 439 लाभुकों का चयन किया गया। इस योजना के अंतर्गत 2 गाय, 5 गाय एवं 10 गाय की योजना के अलावा अन्य योजनाएं भी हैं।
पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व की बैठक के आलोक में उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समिति द्वारा 10 लाभुकों के अनुदान की राशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरण की जा चुकी है।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित"
Post a Comment