युवा भाजपा मोर्चा द्वारा युवा विश्वासघात दिवस मनाया गया
Sahibganj News : भाजपा यूवा मोर्चा के द्वारा साहिबगंज स्टेशन के सामने वर्तमान सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया गया।
युवा मोर्चा के कई नेताओं ने अपने भाषण में कहा की वर्तमान सरकार विधान सभा चुनाव के पहले युवाओं को रोजगार देने एवं रोजगार नहीं देने की एवज में शिक्षित युवाओं को पांच से सात हजार रुपया प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।
लेकिन इतने दिनों के बीत जाने के बाद भी रोजगार नहीं मिला। साथ ही साथ सरकार कहती है की जो भी स्किल युवा हैं, उन्ही को रोजगार मिलेगा। तो ऐसी स्थिति में जो केवल डिग्रीधारि हैं वो कहां जायेंगे ?
कतिपय नेताओं से यह पूछने पर कि केंद्र में भाजपा सरकार है और दो करोड़ लोगो को रोजगारोन्मुखी करने की बात कही थी इस विषय में क्या कहना है ?
उत्तर में बताया गया की केन्द्र सरकार स्किल इंडिया सहित कई योजनाओं के द्वारा रोजगार दे रही है और आगे भी देती रहेगी। लेकिन कुछ लोगो को ये बात हजम नही हो रहा।खैर सब की अपनी - अपनी मांग है। जनता जनार्दन सर्वोपरि हैं।
धरनास्थल में श्री निवास यादव, रामानंद साह, श्री मती गरिमा देवी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक सहित राजमहल प्रखंड अध्यक्ष, कमेटी के सदस्य सहित भाजपा के अन्य मोर्चा के लोग उपस्थित थे।
0 Response to "युवा भाजपा मोर्चा द्वारा युवा विश्वासघात दिवस मनाया गया"
Post a Comment