युवा भाजपा मोर्चा द्वारा युवा विश्वासघात दिवस मनाया गया


Sahibganj News : भाजपा यूवा मोर्चा के द्वारा साहिबगंज स्टेशन के सामने वर्तमान सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया गया।

yuva bhajapa morcha ne yuva vishvasghat divas manaya gaya

युवा मोर्चा के कई नेताओं ने अपने भाषण में कहा की वर्तमान सरकार विधान सभा चुनाव के पहले युवाओं को रोजगार देने एवं रोजगार नहीं देने की एवज में शिक्षित युवाओं को पांच से सात हजार रुपया प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

लेकिन इतने दिनों के बीत जाने के बाद भी रोजगार नहीं मिला। साथ ही साथ सरकार कहती है की जो भी स्किल युवा हैं, उन्ही को रोजगार मिलेगा। तो ऐसी स्थिति में जो केवल डिग्रीधारि हैं वो कहां जायेंगे ?

कतिपय नेताओं से यह पूछने पर कि केंद्र में भाजपा सरकार है और दो करोड़ लोगो को रोजगारोन्मुखी करने की बात कही थी इस विषय में क्या कहना है ?

उत्तर में बताया गया की केन्द्र सरकार स्किल इंडिया सहित कई योजनाओं के द्वारा रोजगार दे रही है और आगे भी देती रहेगी। लेकिन कुछ लोगो को ये बात हजम नही हो रहा।खैर सब की अपनी -  अपनी मांग है। जनता जनार्दन सर्वोपरि हैं।


 धरनास्थल में श्री निवास यादव, रामानंद साह, श्री मती गरिमा देवी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक सहित राजमहल प्रखंड अध्यक्ष, कमेटी के सदस्य सहित भाजपा के अन्य मोर्चा के लोग उपस्थित थे।

Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2, 3, 4 और 5 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
By : दिलीप

0 Response to "युवा भाजपा मोर्चा द्वारा युवा विश्वासघात दिवस मनाया गया"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel