अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का त्रियोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन
Sahibganj News : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का त्रियोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन उड़ीसा के पूरी में आयोजित किया जा रहा है। जहां मारवाड़ी युवा मंच साहिबगंज शाखा से 11लोगों ने भाग लिया।
मारवाड़ी युवा मंच की जिला अध्यक्ष सुनीता चिरानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में नोएडा शाखा के अनिल लाखोटिया को सत्र 2021-23 के लिए र्निविरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उड़ीसा के राज्यपाल डा. श्री गणेशी लाल ने मंच की भूरी - भूरी प्रशंसा की।
श्रीमती चिरानिया ने बताया कि साहिबगंज से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के सहायक मंत्री राज कुमार सुरेका, आलोक भारतीय, सुरेश निर्मल, शैलजा भारतीय, सुनीता चिरानिया, ज्योति नरसरिया, सारिका सुरेका, कंचन, लता, पिंकी आदि ने राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जहां मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी ग्यारह सदस्य अतिथियों को सम्मानित किया गया और साहिबगंज शाखा को सत्र 2019/20 एवं 2020/21के लिए विशिष्ट शाखा के रूप में पुरुष्कृत भी किया गया।
Sahibganj News के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का त्रियोदशम राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन"
Post a Comment